उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लाल टोपी’ वाले बयान पर पलटवार माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
इस ट्वीट में अखिलेश ने कहा है, ”भाजपा के लिए ‘रेड अलर्ट’ है महंगाई का; बेरोजगारी-बेकारी का; किसान-मजदूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला और युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार और स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी.”
इसके आगे अखिलेश ने लिखा है, ”लाल का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!”
क्या था पीएम मोदी का ‘लाल टोपी’ वाला बयान?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 7 दिसंबर को गोरखपुर में कहा, ”आज पूरा यूपी भली-भांति जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए.”
इसके आगे उन्होंने कहा, ”लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानी खतरे की घंटी.” पीएम के इस बयान को एसपी पर निशाने के तौर पर देखा गया.
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में 9600 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाएं देश को समर्पित कीं. उन्होंने एम्स, खाद कारखाने और आईसीएमआर के क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया.
लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, ये यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं: PM मोदी
ADVERTISEMENT