दंगों, जयंत Vs आजम पर अखिलेश ने दिया शाह को जवाब, मनरेगा की तरह शहरी रोजगार का भी वादा

यूपी तक

• 08:41 AM • 29 Jan 2022

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती रणभूमि बनी हुई है. एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह और…

UPTAK
follow google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती रणभूमि बनी हुई है. एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह और CM योगी आदित्यनाथ लोगों को मुजफ्फरनगर दंगों की याद दिला SP-RLD गठबंधन को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अखिलेश और जयंत चौधरी की तरफ से भी इसे लेकर पलटवार देखने को मिल रहा है. शनिवार को मुजफ्फरनगर में वोटर संवाद के दौरान अमित शाह ने एक बार फिर दंगों का जिक्र किया, जिसका जवाब अखिलेश यादव ने गाजियाबाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में कहा, “मैं मुजफ्फरनगर से सहारनपुर तक के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप सब दंगों को भूल गए हैं क्या, अगर नहीं तो वोट देने में गलती मत करना, नहीं तो मुजफ्फरनगर फिर से जल उठेगा.” अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जवाब दिया. अखिलेश ने कहा कि हार के डर से BJP अब नकारात्मक राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग भाईचारे की राजनीति कर रहे हैं.

अखिलेश और जयंत चौधरी ने इसी क्रम में गठबंधन कर नए नारे का भी ऐलान किया. अखिलेश ने कहा कि ‘हमारा और सबका नारा, हमारी ताकत भाईचारा.’

क्या समाजवादी सरकार बनने पर जयंत निकल जाएंगे और आजम खान आ जाएंगे? 

अमित शाह पश्चिमी यूपी के अपने कैंपेन में लगातार जयंत चौधरी को लेकर राजनीतिक दांव खेलते नजर आ रहे हैं. शनिवार को भी उन्होंने मुजफ्फरनगर में कहा कि ‘कल (शुक्रवार) अखिलेश जी और जयंत जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वो कहते हैं कि हम साथ-साथ हैं. मगर ये साथ कब तक है? अगर इनकी सरकार बन गई तो जयंत जी सरकार से निकल जाएंगे और आजम खान वापस आ जाएंगे.’

अखिलेश यादव में अमित शाह के इस तंज का भी जवाब दिया. अखिलेश ने कहा, ‘उनको क्या दिक्कत है? जयंत जी हमारे साथ रहेंगे.’

अखिलेश-जयंत ने शहरी रोजगार समेत ये बड़े वादे किए

अखिलेश यादव ने कुछ बड़े चुनावी वादों का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर मनरेगा की तर्ज पर शहरी बेरोजगारों के लिए भी रोजगार गारंटी योजना लाई जाएगी. इसके अलावा अखिलेश ने समाजवादी कैंटीन योजना शुरू करने का भी वादा करते हुए कहा कि इस कैंटीन में 10 रुपये में समाजवादी थाली होगी.

योगी पर निशाना, कहा- ‘भगवान की कोई जाति नहीं होती’

अखिलेश यादव ने लगे हाथ CM योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि ‘यहां आने से पहले मैं एक वीडियो देख रहा था. भगवान की कोई जाति नहीं होती. हमारे योगी मुख्यमंत्री जाने वाले हैं.’ अखिलेश ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है. पेंशन योजना का वादा किया तो इन्हें याद आया अब्बाजान. ये हारे हुए पहलवान हैं.’

UP चुनाव: जयंत ने वोटर्स को लिखी चिट्ठी, पिता-दादा को याद कर योगी सरकार पर किया तीखा हमला

    follow whatsapp