उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले सभी सियासी दलों ने ताकत झोंक रखी है. लिहाजा राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार यानी 15 फरवरी को समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ के तहत एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा.
ADVERTISEMENT
अपने संबोधन में एसपी चीफ ने कहा,
“पहले चरण से ही समाजवादी पार्टी को समर्थन मिलने लगा है. बताओ बीजेपी का सफाया हो गया कि नहीं हो गया. जो गर्मी निकालने वाले नेता थे, उनके समर्थक ठंडे पड़ गए कि नहीं पड़ गए. दूसरे चरण का वोट देखकर के सुन्न पड़ गए हैं. जब रायबरेली वोट डालेगा तो बीजेपी वाले शून्य हो जाएंगे.”
अखिलेश यादव
उन्होंने आगे कहा, “पहले दो चरणों में जिस तरह से जनता ने समर्थन दिया है, धुआं उड़ाने वाले खुद धुआं हो गए हैं.”
एसपी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी सरकार जो राशन दे रही है वो मार्च तक ही मिलेगा, दिल्ली के बजट में इसके लिए पैसा नहीं है. एसपी जब सरकार में आएगी तो गरीबों को राशन मिलता रहेगा, वो भी सरसों के तेल और घी वाला.”
अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी के राज में युवाओं के पांच साल इंतजार में कट गए. नौजवानों को कोई रोजगार-नौकरी नहीं मिली. समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, टीईटी, बीएड, बीपीएड, 69000 भर्ती, शिक्षामित्र सबको नौकरी देंगे.”
एसपी चीफ ने कहा, “बीएसपी के लोग बाबा साहब के रास्ते से भटक गए हैं. कांग्रेस-बीएसपी की सरकार बननी नहीं है, इनके चक्कर में मत आना. किसी भी अन्य दल का इस बार खाता नहीं खुलेगा रायबरेली में. इस बार साइकिल सबसे आगे चल रही है.”
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “ये कहते हैं, हम समाजवादी नहीं तमंचावादी हैं. कहते हैं तमंचावादियों ने तमंचों के कारखाने लगाए थे. बताओ हमारे मंच पर कोई तमानचावादी दिख रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा, “याद है बीजेपी बहुत डोर-टू-दौर कैम्पेन कर रही थी और शहरों में इनके बड़े नेता थूक लगाकर पर्चे बांट रहे थे. अब वो प्रचार इसलिए बंद हो गया जब ये गांव में गए तो लोगों ने इन्हें खाली सिलिंडर दिखा दिए, इसलिए इनका यह कैम्पेन बंद हो गया.”
इसके अलावा अखिलेश ने कहा,
-
“देश में कहीं कोई आईपीएस फरार नहीं है, लेकिन इनकी सरकार में आईपीएस फरार है.”
-
“भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस का भी कबाड़ा कर दिया.”
-
“डबल इंजन की सरकार में एक ही चीज डबल हुई है, वो है भ्रष्टाचार.”
-
“सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो जाएगी.”
-
“राशन में गुजरात वाला नमक तो नहीं आ रहा है मिलावट वाला? गुजरात के व्यापारी बैंकों से पैसा लेकर भाग गए। गरीबों का बैंकों में रखा पैसा डूब रहा है.”
-
“आज 25000 हजार रुपये का इनामी माफिया वोट मांग रहा है। ये कौन सी कानून व्यवस्था है बताओ आप?”
-
“पंचायत चुनाव में कोई सदस्य अपने घर में नहीं रह पाया. वो भूल जाएंगे आप, वो पर्चा बहन से कैसे छीना गया. बीजेपी के लोगों ने एक बहन के कपड़े तक फाड़ दिए.”
UP चुनाव: अखिलेश बोले- ‘बाबा मुख्यमंत्री को आज नींद नहीं आई क्योंकि…’
ADVERTISEMENT