नामांकन से पहले अखिलेश यादव ने किया ट्वीट- ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है

यूपी तक

• 05:52 AM • 31 Jan 2022

उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर काफी आक्रामकता से प्रचार में जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार, 31 जनवरी को मैनपुरी की…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर काफी आक्रामकता से प्रचार में जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार, 31 जनवरी को मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन करने वाले हैं. अखिलेश अपने विजय रथ से सैफई से मैनपुरी जाएंगे. नामांकन से पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यह चुनाव देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा,

“ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा! आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!! जय हिन्द!!!”

अखिलेश यादव

अखिलेश के नामांकन से पहले उनके चाचा शिवपाल यादव ने लखनऊ में उनसे मुलाकात भी की है. इस बीच यूपी की राजनीति में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि बीजेपी मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के सामने उनके परिवार की बहू अपर्णा यादव को ही चुनाव लड़ा सकती है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो चुकी हैं. बीजेपी अपर्णा को यादव परिवार के खिलाफ इस्तेमाल करने की रणनीति पर काम कर रही है.

घर की बहू ही अखिलेश को करेगी चैलेंज? जानिए अपर्णा को लेकर किस तैयारी में है BJP

    follow whatsapp