यूपी में चल रहे विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने एक नई सूची जारी कर दी है. आपको बता दें कि यूपी विधानसभा में दो चरणों के चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है. तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इस बीच बीजेपी की तरफ से जारी नई लिस्ट में 3 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
ADVERTISEMENT
सूची के मुताबिक बीजेपी ने वाराणसी जिले की सेवापुरी विधानसभा सीट से नीलरतन सिंह पटेल का टिकट फाइनल किया है. वाराणसी के अलावा सोनभद्र जिले की भी दो विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. यहां की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा सीट से भूपेश चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, दुद्धी (SC) सीट से रामदुलार गौड़ को टिकट मिला है.
इस लिस्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है-
आपको बता दें कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव 7 चरणों में कराया जा रहा है. वाराणसी और सोनभद्र जिले में 7वें यानी अंतिम चरण में 7 मार्च को वोटिंग होनी है. वहीं 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजों का ऐलान होना है.
UP चुनाव: दूसरे फेज की 55 सीटों पर 2017 में ऐसे आए थे नतीजे, BJP थी सब पर भारी
ADVERTISEMENT