कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अब तक के छह चरणों के मतदान से स्पष्ट है कि बीजेपी का झोला उठाकर जाने का समय आ गया है और अब राज्य में कांग्रेस बिना सरकार बनना संभव नहीं होगा.
ADVERTISEMENT
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह तो तय है कि बीजेपी का झोला उठाने का समय आ गया है…उसका सफाया होगा. मुझे ऐसा लगता है कि चाहे जो भी सत्ता में आए, लेकिन बीजेपी तो जा रही है.’’
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जोर देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के बिना उत्तर प्रदेश में सरकार बनाना संभव नहीं होगा.’’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में छह चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. सातवें और अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा, जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
UP चुनाव: अंतिम चरण में होगी बीजेपी की ‘बुल्डोजर नीति’ की अग्निपरीक्षा, मिलेगा इसका फायदा?
ADVERTISEMENT