उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गोरखपुर शहर सीट से मंगलवार, 8 फरवरी को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बता दें कि गोरखपुर शहर सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव मैदान में हैं.
ADVERTISEMENT
गोरखपुर शहर से नामांकन दाखिल करने के बाद चंद्रशेखर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा,
“लोकतंत्र में कोई गढ़ नहीं होता. राजशाही में गढ़ मौजूद हैं. मैंने कई लोगों को यहां से हारते देखा है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी हारी थीं…”
चंद्रशेखर आजाद
इससे पहले चंद्रशेखर आजाद ने एक बयान में कहा था, “हमें गोरखपुर के इतिहास को देखने की जरूत है…1971 में तत्कालीन मुख्यमंत्री टीएन सिंह को गोरखपुर के लोगों ने हराया था. इसी तरह, इस बार आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं और वह उत्तर प्रदेश एवं गोरखपुर की पिछले पांच साल में हुई तबाही के लिए जिम्मेदार हैं.”
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. शुक्रवार को सीएम योगी ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया था. सीएम योगी ने अपने हलफनामे में 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है.
UP चुनाव: चंद्रशेखर आजाद की पार्टी का घोषणा पत्र जारी, मुफ्त शिक्षा समेत किए ये बड़े वादे
ADVERTISEMENT