उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) में आए पश्चिमी यूपी के जाने माने नेता इमरान मसूद एक बार फिर राजनीतिक मझधार में फंस गए हैं. दरअसल, समाजवादी पार्टी ने उन्हें नकुड़ विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया है, जबकि उनके साथ कांग्रेस छोड़ एसपी में आए विधायक मसूद अख्तर को भी अब तक टिकट नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि इमरान मसूद को टिकट नहीं मिलने के साथ ही इस बात की भी चर्चा तेज हो गई थी वह एसपी छोड़कर बीएसपी या फिर दोबारा कांग्रेस में जा सकते हैं, लेकिन चर्चा इस बात की भी है कि समाजवादी पार्टी से उनकी बात दोबारा शुरू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, एसपी चीफ अखिलेश यादव चाहते हैं कि इमरान मसूद पार्टी में बने रहें. खबर है कि भविष्य में एसपी की सरकार बनने पर उन्हें कोई बड़ा पद दिया जा सकता है, लेकिन इमरान मसूद फिलहाल सभी संभावनाओं को टटोल रहे हैं.
ऐसा भी कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर इमरान मसूद झटका लगा है और एक चर्चा यह है भी कि एसपी उन्हें सहारनपुर देहात से लड़ाने पर विचार कर रही है. फिलहाल तमाम बातें अभी बड़े नेताओं तक सीमित हैं. इमरान मसूद आगे कौन सा कदम उठाएंगे, यह अभी तक साफ नहीं है.
इमरान मसूद सहारनपुर के बड़े कांग्रेस नेता के तौर पर जाने जाते थे, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने आखिरी समय में एसपी का दामन थामा और अब तक टिकट नहीं मिलने से उनकी जो किरकिरी हुई वह भी सबके सामने है. ऐसे में एसपी का दामन छोड़ना भी उनके लिए बेहद मुश्किल है, क्योंकि उन्होंने बीजेपी के खिलाफ बड़ी लड़ाई की बात कहकर ही समाजवादी पार्टी जॉइन की थी.
अब तक कैसा रहा है इमरान मसूद का राजनीतिक सफर
साल 2007 में इमरान मसूद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहली बार मुजफ्फराबाद (वर्तमान में बेहट) विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. इसके बाद वह कभी भी विधानसभा का चुनाव नहीं जीत सके. साल 2008-2009 तक मसूद उत्तर प्रदेश विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सदस्य भी रहे. साल 2012 व 2017 का विधानसभा चुनाव इमरान ने सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
विधानसभा चुनावों के अलावा इमरान लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जीत नसीब नहीं हुई थी. 2014 में सहारनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के राघव लखनपाल जबकि 2019 में बीएसपी के हाजी फजलुर रेहमान ने इमरान मसूद को हराया था.
यूपी चुनाव: किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान? देखिए दो ताजा सर्वे के आंकडे़
ADVERTISEMENT