‘मैं परिवार संभाल रही, जयंत जी पार्टी’, पति को जिताने के लिए पत्नी चारू उतरी मैदान में

यूपी तक

• 06:40 AM • 09 Feb 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार, 10 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार, 10 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर सभी विपक्षी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारू सिंह ने मंगलवार को गाजियाबाद के मोदीनगर में चुनाव प्रचार किया. इस मौके पर चारु सिंह ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर तीखा हमला किया, साथ ही लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “मैं परिवार संभाल रही हूं, जयंत जी पार्टी संभाल रहे हैं. मुझे उम्मीद आप उनकी विरासत संभालेंगे “

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि चारु सिंह मंगलवार को आरएलडी प्रत्याशी सुदेश शर्मा के लिए वोट मांगने मोदीनगर पहुंची थीं. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,

“आपने देखा था जयंत जी ने आपके लिए संघर्ष किया, आपके लिए लाठियां भी खाईं…आपके लिए आपकी आवाज उठाई. बस आपसे अब हाथ जोड़कर अनुरोध है कि अब उन पर विश्वास करें, उनका सहयोग करें”

चारू सिंह

चारू बोलीं- ‘पूरे क्षेत्र की हाय लगेगी इन्हें’

आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारू सिंह ने कहा, “मैं कहना चाहती हूं कि यह प्रदेश भूलेगा नहीं, पूरे क्षेत्र की हाय लगेगी इन्हें. हमारे किसानों पर कोई इस तरह गाड़ी चलाकर कुचल जाएगा, तो हम इतनी आसानी से भूलने वाले नहीं हैं.”

चारू सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अगर लोगों ने आरएलडी और जयंत चौधरी को राजनीतिक ताकत दी तो वह लोगों की हर कसौटी पर खड़े उतरेंगे. उन्होंने कहा, “नफरत फैलाने वाले लोगों को, ध्रुवीकरण की बात करने वाले लोगों को आप लात मारकर ठुकरा दीजिए.”

‘क्या मतलब था मेरे पति पर लाठियां बरसाने का?’

आरएलडी अध्यक्ष जयंत पत्नी की चारू सिंह ने कहा, “क्या मतलब था मेरे पति पर इतनी लाठियां बरसाने का, गुंडा या मावली हैं वो? क्या गलत किया था जयंत चौधरी ने? ठीक है आप सरकार हैं, प्रशासन हैं, आपका मन चाहा आपने उनपर लाठियां बरसा दीं, लेकिन मुझे भरोसा है की उन लाठियों का पूरा हिसाब पश्चिमी उत्तर प्रदेश देगा.”

गौरतलब है कि जयंत चौधरी पर पुलिस ने उस समय लाठीचार्ज कर दिया था, जब वह हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे. बता दें कि जब पुलिस ने जयंत पर लाठियां भांजी थीं, तब वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

इसके अलावा चारू सिंह ने अपने संबोधन में कहा,

  • “सबने गंगा में तैरती लाशों को देखा था…”

  • “आपने भारी मत से बीजेपी को जितवाया, लेकिन क्या आपके दुख के समय में इनमें से कोई आगे आया?”

  • “अंत में काम अपने लोग ही आते हैं, अंत में काम राष्ट्रीय लोकदल ही आई, अंत में काम आपके जयंत चौधरी ही आए.”

  • “अब वक्त आ गया है हम सब मिलकर इस हवा को सुधारें, इस मिजाज को बदलें.”

मैं चौधरी चरण सिंह का पौत्र हूं, क्या कोई मान सकता कि मैं कभी दंगा भड़काऊंगा: जयंत चौधरी

    follow whatsapp