उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) ने रविवार को अपने चार प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद की ओर से ये लिस्ट जारी की गई है. आपको बता दें कि निषाद पार्टी आगामी चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है.
ADVERTISEMENT
निषाद पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां नीचे देखी जा सकती है-
आपको बता दें कि निषाद पार्टी ने कालपी विधानसभा सीट से छोटे सिंह को टिकट दिया है. वहीं, कटेहरी विधानसभा सीट से अवधेश द्विवेदी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. तमकुहीराज सीट से डॉक्टर असीम कुमार मैदान में उतरेंगे, जबकि अतरौलिया विधानसभा सीट से प्रशांत सिंह निषाद पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी निषाद निषाद इस विधानसभा चुनाव में कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अभी इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. फिलहाल, निषाद पार्टी ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.
आपको बता दें कि यूपी के गोरखपुर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, संतकबीर नगर, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, इलाहाबाद, जौनपुर, फतेहपुर, सहारनपुर और हमीरपुर जिलों में निषाद वोटर अहम भूमिका में माने जाते हैं.
नड्डा बोले- ‘अपना दल (S)-निषाद पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी BJP’, सीट शेयरिंग पर क्या कहा?
ADVERTISEMENT