भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत बीते एक साल में किसानों के नेता के रूप में उभर कर आए सामने आए हैं. तीनों कृषि कानून के विरोध में चले आंदोलन और उनकी वापसी तक राकेश टिकैत लगातार सुर्खियों में बने रहे. वहीं, इस बीच सोमवार को ‘पंचायत आजतक उत्तर प्रदेश’ के कार्यक्रम में यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने मुखर रूप से अपना पक्ष रखा.
ADVERTISEMENT
‘क्या योगी दोबारा सीएम बनेंगे?’ इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा,
“अरे उन्हें प्रधानमंत्री बन जाने दो..ये प्रधानमंत्री बीच में हटेंगे, ये बन जाएंगे राष्ट्रपति, योगी जी बन जाएंगे प्रधानमंत्री…प्रदेश अपना खाली हो जाएगा, यहां कोई और देखेगा.”
आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के साथ हवन करने को टिकैत ने कहा, “भई सरकारी हवन है, कोई भी चला जाओ वहां. अगर हवनकुंड वहां पर है, तो जहां जगह होगी वहीं बैठेगा न कोई.”
‘हवन के वक्त जयंत चौधरी ने कान में क्या कहा?’ इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा, “वो यह कह रहे थे कि घी गरम नहीं है, आप घी ज्यादा डालो, मैं सामग्री ज्यादा डालूंगा.”
यूपी के लिए अच्छी सरकार कौनसी है? इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा, “आंदोलन अगर मजबूत रहेगा, तो सारी सरकारें ठीक काम करेंगी. आंदोलन मजबूत रहना चाहिए.
पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा मामले को लेकर बीकेयू प्रवक्ता ने कहा, “कहां था उनकी सुरक्षा का मामला? अगर देश में पीएम की सुरक्षा को खतरा है तो आम आदमी का क्या होगा. इससे वोट मिलने वाला है नहीं.
‘योगी ने यूपी में कैसा काम किया है?’ इस सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा, “योगी जी ने कहां कमा किया है? सबसे कम गन्ने के रेट योगी जी ने बढ़ाए. गन्ने का भुगतान नहीं होता, बिजली के रेट देश में सबसे ज्यादा यूपी में हैं.”
राकेश टिकैत ने 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा, “हम तो नहीं लड़ रहे. अब के चुनाव, एंकर लड़ेंगे कुछ. पार्टी बना लो एक प्रेस के लोग.” उन्होंने आगे कहा, “जिसकी मौजूदा सरकार है, जनता उसकी वोट नहीं देगी
CM योगी अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़े तो BJP को होगा फायदा? जानिए सर्वे से क्या सामने आया
ADVERTISEMENT