उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में चल रही काउंटिंग के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन मजबूती से बहुमत के आंकड़े को पार करता नजर आ रहा है. हालांकि समाजवादी पार्टी गठबंधन ने अभी हार नहीं मानी है. समाजवादी पार्टी गठबंधन ने आरोप लगाया है कि उनकी लीड वाली सीटों को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर स्लो अपडेट किया जा रहा है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को जीत का एक अलग गणित भी समझाती नजर आ रही है.
ADVERTISEMENT
इस नए गणित को समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. समाजवादी पार्टी ने लिखा है, “समाजवादी पार्टी गठबंधन के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता एवं नेता इस बात को ध्यान में रखकर सतर्कता में कोई कोताही ना बरतें कि अभी भी 60% मतों की गिनती बाकी है और 100 सीटों पर अंतर अभी भी 500 वोटों के आसपास है. आप सभी डटे रहे एवं अंतिम परिणाम तक सावधानी बरतें.”
समाजवादी पार्टी को अभी भी लग रहा है कि यूपी चुनाव में काउंटिंग से निकलने वाले रुझान बदल सकते हैं. आपको बता दें कि सातवें चरण के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से कई जिलों में ईवीएम और बैलेट वोट में हेराफेरी के आरोप लगाए गए थे. काउंटिंग से एक दिन पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने कार्यकर्ताओं को ईवीएम की निगरानी करते रहने का निर्देश दिया था.
UP चुनाव रिजल्ट: रुझानों में BJP+ को बहुमत, SP ने लगाया बड़ा आरोप
ADVERTISEMENT