समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एसपी की जनसभाओं में उमड़ते जनसैलाब से घबराकर सत्तारूढ़ पार्टी के अनुकूल व्यवस्थाएं की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इन व्यवस्थाओं के बावजूद मतदाता उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में साइकिल का ही बटन दबाएगा.
ADVERTISEMENT
एसपी चीफ ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,
“समाजवादी पार्टी की जनसभाओं में उमड़ते जनसैलाब से घबराकर सरकारी पार्टी (बीजेपी) के अनुकूल व्यवस्थाएं की जा रही हैं. मगर मतदाता साइकिल पहचानता है. वह साइकिल (एसपी का चुनाव निशान) का बटन ही दबाएगा.”
अखिलेश यादव
हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनका इशारा किस तरफ है और वह किन व्यवस्थाओं की बात कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उनका यह बयान चुनाव आयोग के उन आदेशों पर तंज है जिनके तहत कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 जनवरी तक प्रदेश में सभी चुनावी रैलियों और यात्राओं पर रोक लगा दी गई है.
एसपी चीफ अखिलेश ने दावा किया है, ‘जनता समाजवादी पार्टी को बीजेपी का विकल्प मानती है. जनता इस बार बीजेपी का सफाया करके एसपी की सरकार लाएगी.’
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि एसपी सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है और उसने विभिन्न क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता पुराने मुद्दों पर वोट नहीं देगी. एसपी चीफ ने कहा, “बीजेपी ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे जिन किसानों को आतंकवादी कहा था, अब चुनाव में वोट के लिए उनकी पूजा कर रही है. किसान जानता है कि बीजेपी धोखा दे रही है.”
एसपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी का हर वादा झूठा निकला और उसके विज्ञापन भी झूठे हैं.
योगी दोबारा सीएम बन गए तो क्या होगा? अखिलेश ने BJP पर तंज कस दिया ये जवाब
ADVERTISEMENT