उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव जीतने का दावा कर रही हैं. इसी बीच सोमवार, 10 जनवरी को ‘पंचायत आजतक उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा करते हुए विपक्ष पर हमला बोला.
ADVERTISEMENT
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा, “एसपी-बीएसपी बंटवारे की राजनीति करते हैं, बीजेपी सबका साथ, सबका विकास पर काम करती है. प्रदेश का हाल भी लोगों ने देखा है, जब 5 बजे के बाद लोग घरों का दरवाजा बंद कर लेते थे, बेटे-बेटियां भी सुरक्षित नहीं थे, लेकिन आज यूपी में कानून का राज है, शांति से लोग रह सकते हैं…300 प्लस का नारा है, हम फिर से सरकार बनाएंगे.”
एसपी चीफ अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,
“जिन्ना को कौन लाया, चिलमजीवी किसने कहा? एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री के लिए, ईमानदार मुख्यमंत्री के लिए, जो पिता के मरने के बाद घर नहीं जाता है, आप चिलमबाज कहते हैं.”
स्वतंत्र देव सिंह
‘क्या 100-150 लोगों का टिकट कट रहा है इस बार?’ इस सवाल के जवाब में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “आज की डेट में संसदीय बोर्ड तय करता है कि किस का टिकट कटेगा या किसका नहीं. अभी हमारे किसी विधायक की शिकायत नहीं आई है. एक-आध जो थे वो अपने आप इधर-उधर जा रहे हैं.”
एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की मुलाकात को लेकर स्वतंत्र देव सिंह बोले, “वो टिके रहेंगे वहां पर? अंतिम समय तक टिके रहेंगे? हम लोग सभी के संपर्क में रहते हैं.”
पीएम नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे पर सुरक्षा को लेकर हुई चूक पर बीजेपी प्रदेश चीफ बोले, “जिस प्रकार की हरकत कांग्रेस ने की है फिर जिस प्रकार कांग्रेस ने बयान दिया, ऐसे राजनीतिक दल को राजनीति करने की जरूरत नहीं है.”
वहीं, स्वतंत्र देव सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी का कार्यकर्ता गरीबों की सेवा करने आता है, एसपी के मंडल अध्यक्ष तो ठेका पट्टा करने आते हैं, वो तो एक-एक जिला लूट लेते हैं.”
UP चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! प्रियंका के करीबी इमरान थामेंगे SP का दामन
ADVERTISEMENT