स्वाति सिंह से अपर्णा यादव को बैलेंस करेंगे अखिलेश? टिकट कटा तो यूपी में शुरू हुई चर्चा

कुमार अभिषेक

• 05:39 AM • 02 Feb 2022

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह को इस बार टिकट नहीं दिया है. जब से लखनऊ…

UPTAK
follow google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह को इस बार टिकट नहीं दिया है. जब से लखनऊ के सरोजनी नगर से स्वाति सिंह का टिकट कटा है तब से इस बात की चर्चा तेज हो चली है कि कहीं स्वाति सिंह समाजवादी पार्टी में तो नहीं जा रही हैं?

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी ने भी लखनऊ के सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन सरोजनी नगर को अभी तक खाली रखा है. ऐसी चर्चा है कि यह इशारा भी स्वाति सिंह के लिए हो सकता है.

दरअसल स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह यानी पति-पत्नी के बीच की राजनीतिक लड़ाई में ईडी के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने बाजी मार ली है. बीजेपी ने सरोजनी नगर से राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन स्वाति सिंह बेहद नाराज बताई जा रही हैं.

स्वाति सिंह का टिकट कटने के बाद जहां उनके सरकारी आवास के बाहर सन्नाटा पसरा है, वही दयाशंकर सिंह के घर पर उनके समर्थकों का जश्न जैसा माहौल है. स्वाति सिंह ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन जिस तरीके से सरोजिनी नगर की सीट सपा ने रोक कर रखी है, यह बीजेपी को परेशान करने के लिए काफी है.

दरअसल स्वाति सिंह के टिकट कटने की चर्चा काफी समय से चल रही थी और चर्चा समाजवादी पार्टी से अंदरूनी बातचीत की भी थी. ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में सभी पक्षों को टिकट के आधिकारिक ऐलान का इंतजार था.

अब तमाम नजरें इस बात पर टिकी हैं कि स्वाति सिंह का अगला कदम क्या होगा. आपको बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी ने मुलायम सिंह यादव के परिवार में ही सेंध लगाते हुए उनकी बहू अपर्णा यादव को अपने पाले में कर लिया था. अब चर्चा इस बात की भी है कि समाजवादी पार्टी स्वाति सिंह से तो अपर्णा यादव को बैलेंस करने की तैयारी में तो नहीं है?

    follow whatsapp