लखीमपुर हिंसा: अखिलेश बोले- ‘जीप से कुचलने की साजिश साबित, टेनी हों बर्खास्त’

यूपी तक

• 03:33 AM • 15 Dec 2021

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जौनपुर में ‘समाजवादी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जौनपुर में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाली. इस दौरान एसपी चीफ अखिलेश ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित किया और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला.

यह भी पढ़ें...

अपने संबोधन में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,

“ये वो लोग हैं जिन्होंने किसानों को आतंकवादी कहा…किसानों को मवाली कहा. समय-समय पर किसानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. अगर किसान आंदोलन और अपनी बात को लेकर गए तो जीप से उन्हें कुचल दिया. आज तो बात साबित हो गई है कि जीप से कुचलने की साजिश हुई थी और साजिश में शामिल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) के बेटे पर आरोप हैं. बेटे पर अगर आरोप हैं तो बताओ बीजेपी के लोगों, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को हटाओगे या नहीं हटाओगे? आज गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए.”

अखिलेश यादव

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अदालत से कहा है कि चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या की घटना एक ‘‘सोची-समझी साजिश’’ थी.

एसपी चीफ ने कहा, “ये तीन कानून तब वापस हुए हैं, जब 700 किसान शहीद हो गए. ये डरकर के कानून वापस हुए हैं. किसानों से डरे. पंजाब के चुनाव से डर गए और उत्तर प्रदेश के चुनाव से डर गए. समाजवादियों से घबरा गए, इसलिए तीन कानून वापस हुए. सरकार ने किसानों की हत्या की है. ये किसान विरोधी सरकार है.”

अखिलेश बोले- ‘ये चिलमजीवियों से यूपी नहीं चल पा रहा’

एसपी अध्यक्ष ने कहा, “ये बाबा मुख्यमंत्री न केवल किसानों को बल्कि नौजवानों को भी धोखा दे रहे हैं. न पढ़ाई का इंतजाम, न नौकरी का इंतजाम, न पुलिस भर्ती का इंतजाम और न ही फौज में भर्ती का इंतजाम, ये चिलमजीवियों से उत्तर प्रदेश नहीं चल पा रहा, इसलिए यूपी को एक योग्य सरकार चाहिए.”

इसके अलावा अखिलेश ने कहा,

  • “ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी का दरवाजा खोला और इस बार इन्होंने दरवाजा बंद कर दिया है और सिटकनी लगा दी है.”

  • “आपके साथ संजय चौहान भी आ गए हैं. इनके सम्राट पृथ्वीराज चौहान को कोई सम्मान नहीं दिया. इनके समाज को भी सम्मान नहीं मिला.”

  • “राम अचल राजभर भी आ गए हैं साथ, बताओ ताकत बढ़ रही है या नहीं बढ़ रही है पार्टी की.”

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

अखिलेश पर निशाना साध अनुराग ठाकुर बोले- ‘आज मुलायम जी के लिए कष्ट हो रहा है’

    follow whatsapp