भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जन विश्वास यात्रा शुरू करने बिजनौर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने पिछले पांच साज में गुंडागर्दी, गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी खत्म करने का ट्रेलर देखा है, मगर विकास की असली फिल्म वे आने वाले पांच साल में देखेंगे.
ADVERTISEMENT
बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि लोगों ने अभी पांच साल ट्रेलर देखा है, असली फिल्म अब शुरू होगी. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से किसान को उर्जादाता बनाकर संपन्न बनाएंगे.
नितिन गडकरी ने कहा कि पानी, बिजली और सड़क संचार के साधन होंगे तभी उद्योग आएंगे और रोजगार मिलेंगे. उन्होंने कहा कि गन्ने से इथेनॉल बनाकर बायो ईंधन बनेगा तो किसान खुशहाल होगा.
केंद्रीय मंत्री ने बिजनौर को महाभारत से जुड़ी धरती बताते हुए कहा कि चुनावी महाभारत की शुरूआत होने वाली है और अनैतिकता, गुंडागर्दी, असत्य की पराजय के लिए उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाएं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी के सामने भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, जमीन कब्जाने वालों और माफियागिरी का गठबंधऩ है. उन्होंने कहा कि यह जनता को पलायन के लिए मजबूर करने वालों का गठबंधन है.
मौर्य ने कहा कि ‘हम भगवा टोपी लगाते हैं, मगर गुंडे लाल-जालीदार टोपी के पीछे छिप रहे हैं.’
UP चुनाव: BJP की ‘जनविश्वास यात्राएं’ आज से, स्वतंत्र देव ने बताया क्या है प्लान
ADVERTISEMENT