CM योगी बोले- 1947 में होता PM मोदी जैसा नेतृत्व, तो भारत दुनिया में सबसे समृद्ध देश होता

यूपी तक

• 12:04 PM • 14 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 14 नवंबर को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित ‘सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन’ को संबोधित…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 14 नवंबर को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित ‘सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन’ को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

इस दौरान सीएम योगी ने कहा,

“जो ये पहचान देश को मिली है, ये इसलिए मिली है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को एक दृष्टि दी है, ‘भारतीय दृष्टि’. 1947 में इस प्रकार का यशस्वी नेतृत्व अगर भारत के पास होता, तो भारत दुनिया में सबसे समृद्ध देश होता. दुनिया की सबसे बड़ी सामरिक और आर्थिक ताकत होता.”

सीएम योगी ने कहा, “2017 के पहले प्रदेश के अंदर सबसे खराब स्थिति थी, गुंडा टैक्स वसूला जाता था, पर्व-त्योहार आते थे तो दंगे शुरू हो जाते थे. आज किसी की मजाल है ऐसा करने की, इसीलिए आज सारे दंगाई चुप बैठे हैं या फिर यूपी से निकल गए हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “आज किसी माफिया में इतना दुस्साहस करने की हिम्मत नहीं है कि अपहरण कर फिरौती मांग ले, क्योंकि उन्हें पता है कि इस दुस्साहस के लिए कितनी भरपाई करनी पड़ेगी.”

कैराना को लेकर सीएम योगी ने कहा,

“मैं कैराना में उस परिवार से मिला जो पलायन कर गया था. परिवार की बच्ची से पूछा कि क्या अब भी डर लगता है, उसका जवाब था कि अब हमें डर नहीं लगता अब तो अपराधी डरते हैं.”

सीएम योगी.

सीएम योगी ने कहा, “याद करिए जब सावन के महीने में कांवड़ यात्रा निकलती थी, तो उसे रोक दिया जाता था. कहा जाता था कि बवाल हो सकता है. अब कांवड़ यात्रा धूमधाम से निकलती है और हेलीकॉप्टर से उन पर फूलों की वर्षा भी होती है और कोई बवाल नहीं होता.”

बकौल सीएम योगी, “सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्र नायक की तुलना राष्ट्र खलनायक जिन्ना से करने की होड़ मच गई. देश सरदार पटेल का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता और जिन्ना को अपना नायक नहीं मान सकता, अगर कोई जिन्ना को अपना नायक मानता है तो उसमें ही कहीं खोट है. हमें ऐसे लोगों का पर्दाफाश करना चाहिए. कौन हैं वे लोग जो भारत की आन-बान-शान के प्रतीकों को अपमानित करने का काम कर रहे हैं.”

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा,

  • “कोरोना काल में उपचार, खाद्यान्न और वैक्सीन सबको फ्री दी. कल्पना करिए अगर 2014 से पहले यह बीमारी आई होती तो तब क्या होता.”

  • “कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए, इसमें कोई ऐसा व्यापारी नहीं रहा होगा जिसने अपनी सेवाएं ना दी हों, लाभ ना लिया हो.”

  • “19 नवंबर को काशी में देव दीपावली का कार्यक्रम भी भव्यता और दिव्यता के साथ होगा.”

जिन्ना का समर्थन करने वाले एक तरह से ​तालिबान का भी समर्थन कर रहे: CM योगी

    follow whatsapp