उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद उनके खिलाफ ‘बुल्डोजर’ चलेगा. मुख्यमंत्री छाता विधानसभा क्षेत्र के तरौली गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
अपराधियों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण कार्यों का संदर्भ देते हुए सीएम योगी ने कहा, “10 मार्च के बाद असामाजिक तत्वों और माफिया के खिलाफ बुल्डोजर चलेगा.”
सीएम योगी कहा कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर उन्हें ‘नोटिस’ भेजे जाएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि पिछले सप्ताह बदमाशों की गोली से मरे ग्राम प्रधान रामवीर के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम योगी ने पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (एसपी) की सरकार के कार्यकाल में मथुरा के कोशी कलां और मुजफ्फरनगर दंगों का संदर्भ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी कार्यकर्ताओं के भड़काने पर हुए दंगों में हिन्दुओं की जान गई और व्यापारियों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा.
मुख्यमंत्री योगी कहा ने कहा कि एसपी सरकार के दौरान लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाया गया और ‘राम भक्तों’ पर गोलियां चलाई गईं. उन्होंने कहा कि ‘एसपी की टोपी का रंग उनके खून से सना हुआ है.’
कैराना, मुजफ्फरनगर में दिख रही गर्मी, मैं मई-जून में भी ‘शिमला’ बना देता हूं: CM योगी
ADVERTISEMENT