UP विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अपराधियों पर बुल्डोजर चलेगा: CM योगी

भाषा

• 03:34 AM • 03 Feb 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद उनके खिलाफ ‘बुल्डोजर’ चलेगा.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद उनके खिलाफ ‘बुल्डोजर’ चलेगा. मुख्यमंत्री छाता विधानसभा क्षेत्र के तरौली गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें...

अपराधियों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण कार्यों का संदर्भ देते हुए सीएम योगी ने कहा, “10 मार्च के बाद असामाजिक तत्वों और माफिया के खिलाफ बुल्डोजर चलेगा.”

सीएम योगी कहा कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर उन्हें ‘नोटिस’ भेजे जाएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि पिछले सप्ताह बदमाशों की गोली से मरे ग्राम प्रधान रामवीर के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा.

सीएम योगी ने पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (एसपी) की सरकार के कार्यकाल में मथुरा के कोशी कलां और मुजफ्फरनगर दंगों का संदर्भ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी कार्यकर्ताओं के भड़काने पर हुए दंगों में हिन्दुओं की जान गई और व्यापारियों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा.

मुख्यमंत्री योगी कहा ने कहा कि एसपी सरकार के दौरान लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाया गया और ‘राम भक्तों’ पर गोलियां चलाई गईं. उन्होंने कहा कि ‘एसपी की टोपी का रंग उनके खून से सना हुआ है.’

कैराना, मुजफ्फरनगर में दिख रही गर्मी, मैं मई-जून में भी ‘शिमला’ बना देता हूं: CM योगी

    follow whatsapp