UP चुनाव: दुविधा में फंसी कांग्रेस, जिन्हें शुरुआत में देना था टिकट वे पार्टी ही छोड़ निकले

आशीष श्रीवास्तव

• 03:38 PM • 23 Oct 2021

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी शुरुआती टिकट लिस्ट डिक्लेयर करने में अजीब कशमकश में फंसी हुई है.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी शुरुआती टिकट लिस्ट डिक्लेयर करने में अजीब कशमकश में फंसी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस टिकट लिस्ट डिक्लेयर करने में इसलिए ‘घबरा’ रही है क्योंकि उसके बहुत से ‘जिताऊ’ कैंडिडेट और पुराने नेता जो कांग्रेस की जारी होने वाली लिस्ट में शामिल थे वे डिक्लेरेशन से पहले ही पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस जल्दबाजी में टिकट डिक्लेयर कर अपनी ‘किरकिरी’ नहीं कराना चाहती है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस के ‘जिताऊ’ कैंडिडेट और पुराने नेता जो कांग्रेस छोड़ कर जा चुके हैं, उनमें वाराणसी से ललितेश त्रिपाठी, उरई से विनोद चतुर्वेदी, झांसी से गयादीन अनुरागी, महोबा से मनोज तिवारी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से इमरान मलिक समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.

यूपी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी के मुताबिक, “कांग्रेस टिकट घोषणा करने की तैयारी कर रही है. जल्द ही टिकट घोषित किए जाएंगे. ऐसे में जो नेता कांग्रेस छोड़ कर जा रहे हैं उनके जाने से या आने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है. कांग्रेस इस बार महिलाओं, बेरोजगारों और किसानों के सम्मान के लिए लड़ रही है और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है.”

यूपी चुनाव 2022: प्रियंका का चुनावी शंखनाद, 7 वादे गिना कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा शुरू

    follow whatsapp