यूपी का लेटेस्ट ओपिनियन पोल: आज चुनाव हुए तो BJP, SP, कांग्रेस, BSP को मिलेंगी इतनी सीटें

यूपी तक

04 Jul 2023 (अपडेटेड: 04 Jul 2023, 04:32 PM)

2024 में क्या होगा? सियासत में रुचि रखने वाला हर शख्स आज इसी सवाल के जवाब जानना चाहता है. खासकर यूपी के हर वोटर के…

UPTAK
follow google news

2024 में क्या होगा? सियासत में रुचि रखने वाला हर शख्स आज इसी सवाल के जवाब जानना चाहता है. खासकर यूपी के हर वोटर के दिमाग में भी फिलहाल यही सवाल है. यह सवाल यूपी के लिए और भी अहम इसलिए है क्योंकि इसी प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें यह तय करने वाली हैं कि 2024 में क्या होगा? क्या पीएम मोदी तीसरी बार केंद्र की सत्ता में वापसी कर पाएंगे या उनकी विदाई होगी? इस सवाल का जवाब भी यूपी की लोकसभा सीटों में ही छिपा हुआ है. यही वजह है कि यूपी में विपक्षी एकता की कवायद और इसके बरअक्स बीजेपी की रणनीतियों पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. इस बीच एक लेटेस्ट ओपनियन पोल में यूपी की सियासी तस्वीर के भविष्य का एक खाका नजर आया है.

यह भी पढ़ें...

ETG और टाइम्स नाउ नवभारत न्यूज चैनल ने 2024 के चुनाव से पहले देश का मूड जानने की कोशिश की है. उनके ओपिनियन पोल में देश के हर सूबे में यह जानने की कोशिश की गई कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. इसमें यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. आइए आपको इस ओपिनियन पोल के नतीजे बताते हैं.

ओपिनियन पोल के मुताबिक जानिए यूपी में किसे मिलेंगे कितने फीसदी वोट

सबसे पहले बात करते हैं वोट शेयर की. ताजातरीन ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी गठबंधन विपक्षी दलों से कहीं आगे खड़ा नजर आ रहा है. अगर आज लोकसभा चुनाव हुए, तो बीजेपी गठबंधन को 50.30 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं समाजवादी पार्टी को 29.20 फीसदी, कांग्रेस को 5.70 फीसदी, बीएसपी को 6.90 फीसदी और अन्य को 7.90 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं.

अब जानिए यूपी में किसे कितनी सीटें

ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को 68 से 72 सीटें, समाजवादी पार्टी को 4 से 8 सीटें, कांग्रेस को 1-2 सीटें, बीएसपी को जीरो से एक सीटें और अन्य को 3 से 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. यानी ओपिनियन पोल की मानें, तो सीटों के मामले में उसे कोई यूपी में टक्कर देता भी नजर नहीं आ रहा.

हालांकि यहां एक बात गौर करने वाली है कि ओपिनियन पोल में यह स्थिति तब है जब बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दल अलग-अलग लड़ते नजर आ रहे हैं. अगर यूपी में महागठबंधन की कोई तस्वीर बनती है, तो आंकड़े कैसे होते हैं, यह देखना भी रोचक होगा.

यहां एक बात और साफ कर देना जरूरी है कि ओपिनियल पोल के आंकड़े और असल परिणामों में फर्क भी हो सकता है.

देशभर में किसे कितनी सीटें?

न्यूज चैनल के ओपिनियन पोल की मानें तो अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी एक बार फिर केंद्र की सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. इसके मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 285 से 325 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 111 से 149 सीटें, टीएमसी को 20-22 सीटें, YSRCP को 24 से 25 सीटें, बीजेडी को 12 से 14 सीटें, बीआरएस को 9 से 11 सीटें, AAP को 4-7 सीटें, सपा को 4-8 सीटें और अन्य को 18 से 38 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

आपको बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 272 सीटों का है. ऐसे में ओपिनियन पोल के हिसाब से बीजेपी गठबंधन फिलहाल कंफर्टेबल स्थिति में नजर आ रहा है. हालांकि यह सियासी तस्वीर 2024 के चुनाव तक कैसी रहेगी, इसे देखना रोचक होगा. ऐसा इसलिए भी क्योंकि बिहार सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता की कवायद कर रहे हैं.

पिछले दिनों बिहार में हुई बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, राजद, जेडीयू, सपा समेत तमाम बड़ी पार्टियां शामिल हुईं. विपक्ष की कवायद है कि वह बीजेपी के सामने संयुक्त कैंडिडेट उतारे ताकि विपक्षी वोटों का बंटवारा न होने पाए. ऐसे में 2024 की असल सियासी लड़ाई के पर्याप्त रोचक होने की तमाम संभावनाएं अभी शेष नजर आ रही हैं.

    follow whatsapp