उत्तर प्रदेश में 2 विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. जिसमें मैनपुरी लोकसभा के साथ-साथ रामपुर और मुजफ्फरनगर की खतौली में विधानसभा लिए उपचुनाव है. इन सभी सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. शनिवार यानी आज इन तीनों सीटों पर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में अन्य दलों के साथ-साथ समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
ADVERTISEMENT
चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और आज की तारीख में मैनपुरी, रामपुर और खतौली में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं. आइए जानते हैं कि किस जगह पर कौन नेता आज चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
मैनपुरी में सपा और भाजपा के दिग्गजों ने झोंकी ताकत
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 5 दिसंबर को मतदान होगा. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस सीट को लेकर सपा और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है, क्योकि इस सीट पर पूरे देश की निगाह लगी हुई है.
आज आखिरी दिन के प्रचार में
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भोगांव विधानसभा के आलीपुर खेड़ा में प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव की जसवंतनगर में 3 नुक्कड़ सभाएं हैं और शिवपाल यादव भी जसवंतनगर में साथ रहेंगे.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के करहल विधानसभा में 8 जनसंपर्क जनसंवाद के कार्यक्रम हैं तो वहीं भाजपा के पदाधिकारी आज डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे. बीजेपी की तरफ से शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था. शनिवार यानी आज भाजपा का जो कार्यक्रम है उसमे मैनपुरी विधानसभा में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करेंगे.
करहल विधानसभा में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहेंगे. भोगांव विधानसभा में विधायक रामनरेश अग्निहोत्री कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करेंगे और किसनी विधानसभा में भाजपा नेता राहुल राठौर, प्रदीप चौहान कार्यकर्ताओं के साथ रहेंगे और जसवंतनगर में खुद प्रत्याशी रघुराज शाक्य कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे.
मुजफ्फरनगर के खतौली में भी जबरदस्त जोर आजमाइश
मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर आज प्रचार-प्रसार शाम 5:00 बजे थम जाएगा. जिसके चलते सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए अपनी ताकत झोंक दी है.
आपको बता दें कि इस विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी मदन भैया और बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी के बीच सीधे-सीधे आमने-सामने की टक्कर है. अगर बात आज के आखिरी दिन के प्रचार की करें तो जहां बीजेपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मुख्तार अब्बास नकवी कई गांव में छोटी-छोटी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. तो वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी कई गांव में पहुंचकर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.
वहीं दूसरी तरफ अगर बात राष्ट्रीय लोक दल की करें तो आज के प्रचार में लोकदल प्रत्याशी मदन भैया अपने जोर आजमाएंगे.
रामपुर में बीजेपी के लिए भूपेंद्र चौधरी और सपा के लिए आजम खान मांगेंगे वोट
रामपुर नगर विधानसभा उपचुनाव का प्रचार प्रचार आज शाम 5:00 बजे थम जाएगा. इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और आज रामपुर में भाजपा और सपा की तरफ से रैलियां के कई कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं.
समाजवादी पार्टी की ओर से आज राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 1:30 बजे किले के मैदान में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह सपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे.
वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार के कई मंत्री पिछले कई दिनों से रामपुर में डेरा डाले हुए हैं. जिसमें धर्मपाल सिंह सैनी राज्यमंत्री, सुरेश खन्ना वित्त राज्य, फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख सहित कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार में पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं.
वहीं जयाप्रदा भी 2 दिन रामपुर में रहीं. उन्होंने भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में कई नुक्कड़ सभाएं कीं और जनता से भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के लिए वोट करने की अपील की.
(पुष्पेंद्र सिंह, संदीप सैनी और आमिर खान के इनपुट्स के साथ)
मैनपुरी: ठेले पर लिट्टी-चोखा देखकर अचानक रुकी डिंपल यादव, काफिला रोककर चखा स्वाद
ADVERTISEMENT