यूपी निकाय चुनाव के लिए बसपा ने किया शंखनाद, सहारनपुर से इमरान मसूद की पत्नी लड़ेंगी चुनाव

अनिल भारद्वाज

• 11:37 AM • 20 Dec 2022

UP Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए भले ही अभी तारिखों का ऐलान होना बाकी है, लेकिन सियासी तानाबाना…

UPTAK
follow google news

UP Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए भले ही अभी तारिखों का ऐलान होना बाकी है, लेकिन सियासी तानाबाना अभी से बुना जाने लगा है. सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारियों में भी जुट गईं हैं. वहीं मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को सहारनपुर नगर निगम के महापौर सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़ें...

बसपा नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद की पत्नी साइमा मसूद को सहारनपुर नगर निगम के महापौर सीट पर बसपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है.

बता दें कि बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन ने नगर निकाय चुनाव के नोटिफ़िकेशन जारी होने से पहले ही मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की. वहीं सहारनपुर पहुंचे बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी द्वारा बसपा पश्चिम उत्तर प्रदेश के संयोजक काजी इमरान मसूद की पत्नी सायमा मसूद को सहारनपुर नगर निगम चुनाव के लिए संभावित मेयर प्रत्याशी घोषित किया. बसपा ने सहारनपुर से ही अपने पहले संभावित प्रत्याशी की घोषणा की है. शमसुद्दीन राय ने कहा कि नोटिफ़िकेशन जारी होते ही सायमा यहां से प्रत्याशी होंगी और बसपा के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी.

शमसुद्दीन राय ने कहा कि इमरान मसूद का साथ मिलने के बाद बसपा की और उम्मीदें बढ़ी हैं. इस बार निश्चित रूप से कई नगर निगम और नगर पालिका पर बसपा का परचम लहराएगा.

बसपा ने मंगलवार को सहारनपुर से नगर निकाय चुनाव का आगाज कर दिया है. बसपा की इस घोषणा के बाद इमरान मसूद के बढ़ते कद को साफ तौर पर देखा जा सकता है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में इस बार 762 सीटों पर मतदान होना है. इसमें से 17 नगर निगम शामिल हैं. जबकि 200 नगरपालिका और बाकी नगर पंचायतों में चुनाव होना है.

    follow whatsapp