यूपी में फिर एक होने की कवायद में पटेल परिवार? ‘UP Tak उत्सव’ में अनुप्रिया पटेल ने कह दी बड़ी बात

यूपी तक

20 May 2023 (अपडेटेड: 20 May 2023, 04:16 PM)

UP Tak उत्सव : इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak का काशी में ‘यूपी तक उत्सव’ का आज दूसरा दिन है. काशी…

UPTAK
follow google news

UP Tak उत्सव : इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak का काशी में ‘यूपी तक उत्सव’ का आज दूसरा दिन है. काशी में चल रहे यूपी तक उत्सव में सियासी जगत से लेकर कला और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों का जमावड़ा लग रहा है. इसी क्रम में शनिवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने यूपी तक के मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज की. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के एक होने पर बड़ी बात कह दी.

यह भी पढ़ें...

हाल में स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव अपना दल (एस) को मिली जीत पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, ‘हम जनता के मुद्दे पर लड़ाई लड़ी और जनता ने हमें चुना.’ वहीं आजम खान के गढ़ स्वार के जीत पर उन्होंने कहा कि, ‘गढ़ किसी का भी नहीं होता जबतक जनता जीत दिलाती है तो वो गढ़ हो जाती है और जनता जब आपका साथ छोड़ देती है तो वो कहीं का नहीं रह जाता’ वहीं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपने परिवार के एक होने पर भी यूपी तक के मंच पर बड़ी बात कह दी.

यूपी में फिर एक होने की कवायद में पटेल परिवार?

आपकी मां और बहन ने छानबे उपचुनाव में आपके खिलाफ प्रचार करने नहीं आई, क्या परिवार फिर से एक हो रहा है? इस सवाल पर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, ‘मेरी तरफ से कभी कुछ नकारात्मक नहीं रहा. 2022 के विधानसभा चुनाव में जब मेरी मां ने एक सीट पर लड़ने की घोषणा की तो मेरी पार्टी ने उस सीट पर चुनाव नहीं लड़ा. मेरी तरफ से हमेशा अच्छा होता रहेगा बाकी उनकी मर्जी वो क्या फैसला लेती हैं.’

जातिगत जनगणना का किया समर्थन

वहीं 2024 में भाजपा के साथ कितने सीटों पर वह उत्तर प्रदेश में लड़ने वाली हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इसपर कुछ तय नहीं हुआ है. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वो और उनकी पार्टी हमेशा से जातिगत जनगणना की समर्थक रही है. उन्होंने कहा कि, ‘कितनों के पास सरकार की योजनाएं पहुँच रही हैं, कितने लोगों तक पहुँचनी अभी बाकि हैं, ये पूरी प्लानिंग करने के लिए भी सरकार के पास आधिकारिक आंकड़े होने चाहिए.’

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, ‘एक राज्य के चुनाव के बल पर अगर हम ये कल्पना कर लें कि पूरे देश के अंदर बहुत बड़ा कोई विपक्षी गठबंधन तैयार हो रहा है तो फिलहाल ये बातें मुझे थोड़ी हवाहवाई लगती हैं.’

    follow whatsapp