UP: नजर का इलाज करने वाली सपा MLA रागिनी सोनकर का राजनीति को लेकर क्या है नजरिया? जानें

सुषमा पांडेय

• 02:22 PM • 26 Sep 2022

नजर का इलाज करने वाली आंखों की डॉक्टर और जौनपुर के मछलीशहर विधानसभा से सपा विधायक रागिनी सोनकर (Ragini Sonkar) विधानसभा में अपने जोरदार भाषण…

UPTAK
follow google news

नजर का इलाज करने वाली आंखों की डॉक्टर और जौनपुर के मछलीशहर विधानसभा से सपा विधायक रागिनी सोनकर (Ragini Sonkar) विधानसभा में अपने जोरदार भाषण के बाद चर्चा में हैं. महिलाओं के लिए समर्पित विधानसभा के एक दिन के सत्र में रागिनी सोनकर का भाषण खास अट्रैक्टशन में था. ऐसे में यूपी तक ने विधायक रागिनी सोनकर से उनके कॅरियर, राजनैतिक कॅरियर और राजनीति खासकर यूपी की राजनीति को लेकर उनका नजरिया जाना…. जानिए सुषमा पांडेय के साथ इस खास इटरव्यू में रागिनी सोनकर ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें...

देश के सबसे प्रतिष्ठित दिल्ली के एम्स के नेत्र विभाग में अहम पद पर रह चुकीं रागिनी ने नजर का इलाज करते-करते राजनीति में महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने की बात कही. रागिनी सोनकर ने कहा- नजरिए को बदलने की जरूरत है. अब नहीं तो कब? ऐसा माना जाता रहा है कि पॉलिटिक्स बहुत खराब चीज है. सवाल उठते रहे हैं कि यूपी की पॉलिटिक्स में महिला? मैंने भी निर्णय लिया तो ये सब सुनने को मिला.

नजरिया बदलने को लेकर उस राह पर चल दी और आज मैं आपके सामने यहां पर हूं. पिछली बार के मुकाबले इस बार विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है. मुझे उम्मीद है ये परसेंटेज बढ़ेगा. महिलाएं तमाम संकोच के कारण पीछे हट जाती हैं.

जौनपुर में 9 विधानसभा पर एक भी साइबर क्राइम यूनिट नहीं

प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ क्राइम और सरकार के एनसीआरबी के आंकड़ों के हवाले से कही गई बातों पर रागिनी सोनकर ने कहा कि जौनपुर जिले में 9 विधानसभा है. पर आज तक एक भी साइबर क्राइम यूनिट नहीं है. आज महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा साइबर क्राइम हो रहा है. ऐसे अपराधों के लिए जौनपुर जिले की महिलाओं को वाराणसी या पड़ोसी जिलों में जाना पड़ता है.

यहां इंटरव्यू में जानिए रागिनी सोनकर ने महिला अपराध, यूपी की राजनीति को लेकर क्या कुछ कहा-

कांग्रेस की रागिनी नायक ने ‘यूपी में का बा’ का नया वर्जन गाकर सुनाया, योगी पर साधा निशाना

    follow whatsapp