चुनाव आयोग (Election Commission) ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, यूपी में वोटिंग 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगी. वहीं, नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी.
ADVERTISEMENT
ऐसे में हर किसी के मन में उत्सुकता है कि उसके शहर में वोटिंग कब होगी? आइए आपको बताते हैं कि मेरठ को लेकर चुनाव आयोग ने क्या शेड्यूल जारी किया है. आपको बता दें कि मेरठ में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं.
-
सिवालखास
-
सरधना
-
हस्तिनापुर
-
किठौर
-
मेरठ कैंट
-
मेरठ शहर
-
मेरठ साउथ
चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सभी सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
जानिए सभी विधानसभा सीटों का हाल-
1. सिवालखास
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के जितेंद्र पाल सिंह ने 72 हजार 842 वोट पाकर एसपी के गुलाम मोहम्मद को 11 हजार 421 वोटों से हराया था.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के गुलाम मोहम्मद ने 58 हजार 852 वोट पाकर आरएलडी के यशवीर सिंह को 3 हजार 587 वोटों से हराया था.
2. सरधना
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के संगीत सिंह सोम ने 97 हजार 921 वोट पाकर एसपी के अतुल प्रधान को 21 हजार 625 वोटों से हराया था.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के संगीत सिंह सोम ने 62 हजार 438 वोट पाकर आरएलडी के हाजी मोहम्मद याकूब को 12 हजार 274 वोटों से हराया था.
3. हस्तिनापुर
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के दिनेश खटीक ने 99 हजार 436 वोट पाकर बीएसपी के योगेश वर्मा को 36 हजार 62 वोटों से हराया था.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के प्रभु दयाल वाल्मीकि ने 46 हजार 742 वोट पाकर पीस पार्टी के योगेश शर्मा को 6 हजार 641 वोटों से हराया था.
4. किठौर
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के सत्यवीर त्यागी ने 90 हजार 622 वोट पाकर एसपी के शाहिद मंजूर को 10 हजार 822 वोटों से हराया था.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के शाहिद मंजूर ने 70 हजार 15 वोट पाकर बीएसपी के लखीराम नागर को 11 हजार 106 वोटों से हराया था.
5. मेरठ कैंट
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के सत्य प्रकाश अग्रवाल ने 1 लाख 32 हजार 518 वोट पाकर बीएसपी के सतेंद्र सोलंकी को 76 हजार 619 वोटों से हराया था.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के सत्य प्रकाश अग्रवाल ने 70 हजार 820 वोट पाकर बीएसपी के सुनील कुमार को 3 हजार 613 वोटों से हराया था.
6. मेरठ शहर
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट एसपी के खाते में गई थी. एसपी के रफीक अंसारी ने 1 लाख 3 हजार 217 वोट पाकर बीजेपी के डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को 28 हजार 769 वोटों से हराया था.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने 68 हजार 154 वोट पाकर एसपी के रफीक अंसारी को 6 हजार 278 वोटों से हराया था.
मेरठ साउथ
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के डॉ. सोमेंद्र तोमर ने 1 लाख 13 हजार 225 वोट पाकर बीएसपी के हाजी मोहम्मद याकूब को 35 हजार 395 वोटों से हराया था.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के रविंद्र भड़ाना ने 71 हजार 584 वोट पाकर बीएसपी के हाजी राशिद अखलाक को 9 हजार 784 वोटों से हराया था.
UP Tak की गंगा यात्रा: मेरठ में कैंची उद्योग से जुड़े लोगों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
ADVERTISEMENT