यूपी की नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव में फिलहाल 7:2 का स्कोर आ रहा नजर, देखिए अबतक के रुझान

यूपी तक

• 10:55 AM • 23 Nov 2024

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई.

Akhilesh Yadav and yogi adityanath

Akhilesh Yadav and yogi adityanath

follow google news

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. इसमें शुरुआती रुझान में सात सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और दो पर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) आगे है. 

यह भी पढ़ें...

निर्वाचन आयोग के अनुसार शुरुआत रुझान में मीरापुर में भाजपा सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल और कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मझवां, फूलपुर और कटेहरी में भाजपा आगे है. सपा के उम्मीदवारों ने करहल और सीसामऊ विधानसभा सीट पर बढत बना ली है. राज्य की इन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था.

 

 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इन सभी नौ सीट पर शनिवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई. उपचुनाव वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं. सीसामऊ में सबसे कम 20 और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 दौर में मतगणना पूरी होगी. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 

 

 

मतगणना उत्तर प्रदेश के नौ जिलों मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, आंबेडकर नगर एवं मिर्जापुर में जारी है. निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए नौ प्रेक्षक तैनात किए हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, समस्त मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही है. मतगणना सुचारू रूप से कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है.

    follow whatsapp