UP News: भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं. वरुण गांधी केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की नीतियों की लगातार आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच वरुण गांधी ने योगी सरकार के एक फैसले पर भी अपना एतराज जताया है और भाजपा सरकार पर तंज भी सका है.
ADVERTISEMENT
दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शराब नीति को लेकर एक अहम फैसला लिया है. बता दें कि अब उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशनों और मेट्रों स्टेशनों पर भी प्रीमियम ब्रॉन्ड की शराब बेची जाएगी. अब योगी सरकार के इस फैसले का जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विरोध किया है तो वही भाजपा के ही सांसद वरुण गांधी ने भी इस फैसले को लेकर अपनी सरकार पर निशाना साधा है.
क्या रामराज्य में सरकार के पास सिर्फ यही विकल्प है- वरुण गांधी
वरुण गांधी ने सोशल मीडिया X पर यूपी सरकार के इस फैसले को घेरा है. वरुण गांधी ने ट्वीट किया, “करोड़ों परिवार उजाड़ने वाली शराब का ‘राजस्व वृद्धि’ के लिए प्रचार किया जाना दुखद है. शराब का नकारात्मक असर शराबी से अधिक उनके परिवार पर पड़ता है, महिलाओं व बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है.”
इसके बाद वरुण गांधी ने X पर लिखा, क्या ‘रामराज्य’ में सरकार के पास राजस्व बढ़ाने के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं है?
राहुल गांधी के साथ भी हो चुकी है मुलाकात
पिछले दिनों वरुण गांधी ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. मीडियो रिपोर्ट की माने तो वरुण गांधी परिवार संग केदारनाथ गए हुए थे. इस दौरान राहुल गांधी भी केदारनाथ आए थे. यहां दोनों के बीच मुलाकात और बातचीत हुई थी. लंबे समय बाद ये खबर सामने आई थी कि वरुण और राहुल आपस में मिले और बात की. इस खबर के बाद सियासी कयास भी लगाए गए थे.
ADVERTISEMENT