अमेठी: वायरल वीडियो वाले बुजुर्ग ने बताया, स्मृति ईरानी और राहुल गांधी में कौन है बेहतर?

यूपी तक

• 02:52 PM • 06 Sep 2021

सोमवार को अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. इस वीडियो में स्मृति ईरानी एक लस्सी की…

UPTAK
follow google news

सोमवार को अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. इस वीडियो में स्मृति ईरानी एक लस्सी की दुकान पर पहुंची थीं और जहां उन्होंने बैठकर दुकानदार से बात की थी. स्मृति ईरानी की उस बातचीत का वह हिस्सा वायरल हो गया, जिसमें वह दुकानदार से यह पूछती दिखीं कि क्या गांधी परिवार से कोई उनकी दुकान पर आया? दुकानदार ने जवाब में राहुल और प्रियंका गांधी का नाम ले लिया और कांग्रेस नेताओं ने इसे स्मृति ईरानी का LoL मोमेंट बोल वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया.

यह भी पढ़ें...

यूपी तक की टीम वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स अशर्फी लाल की दुकान पर पहुंची. हमने अशर्फी लाल से इस पूरे वाकये के बारे में बात की. उन्होंने हमें न सिर्फ स्मृति ईरानी के साथ हुई बातचीत को विस्तार से बताया बल्कि लगे हाथ कांग्रेस नेता और बीजेपी सांसद के कार्यकाल की तुलना भी कर डाली. अब ये बात दिगर है कि ये तुलना एक पक्ष को पसंद आएगी तो एक पक्ष को शायद नागवार गुजरे, लेकिन हम आपको बताते हैं कि अशर्फी लाल ने क्या-क्या कहा.

स्मृति ईरानी के साथ क्या बात हुई? अशर्फी लाल की दुकान का नाम संजीव स्वीट हाउस है. हमने सबसे पहले उनसे पूछा कि आखिर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी और उनके बीच क्या बात हुई. उन्होंने बताया कि स्मृति ईरानी ने उनसे विकास के कामों के बारे में पूछा. अशर्फी लाल ने बीजेपी शासन में हुए विकास के कार्यों को गिनाया. अमेठी में बने बाइपास और स्टेशन का जिक्र किया. कश्मीर से धारा 370 खत्म होने की बात कही. अयोध्या में मंदिर बनाने समेत अन्य काम गिना उन्होंने सांसद से कहा कि विकास तो हुआ है.

कौन-कौन आ चुका है दुकान पर?

अशर्फी लाल ने बताया कि उनकी दुकान पचासों साल पुरानी है. सबसे पहले डॉक्टर संजय सिंह आए थे. आपको बता दें कि एक वक्त डॉक्टर संजय सिंह गांधी परिवार के काफी खास समझे जाते थे. 2019 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. अशर्फी लाल ने बताया कि वीर बहादुर सिंह, प्रमोद तिवारी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के बाद अब स्मृति ईरानी आईं.

स्मृति ने राहुल पर कुछ कहा क्या? दोनों में किसका कार्यकाल अच्छा? यूपी तक ने अशर्फी लाल से पूछा कि स्मृति ईरानी राहुल गांधी के बारे में कुछ कह रही थीं? उन्होंने हमें बताया कि स्मृति ने सिर्फ इतना पूछा कि गांधी परिवार से कोई आया था या नहीं, और कुछ नहीं कहा. बकौल अशर्फी लाल, ‘राहुल गांधी 15 साल तक सांसद रहे लेकिन उनके समय कोई विकास नहीं हुआ. स्मृति ईरानी के समय काफी काम हुआ. आप बाईपास और स्टेशन देखिए, तबीयत हरी हो जाएगी. सपने में भी नहीं सोचा था कि अयोध्या में मंदिर बनेगा.’

‘मोदी-योगी, दोनों सरकार बढ़िया पर महंगाई पर सोचना पड़ेगा’

बुजुर्ग अशर्फी लाल की नजर में मोदी और योगी दोनों सरकार बढ़िया है. हालांकि महंगाई को लेकर वह भी चिंतित दिखे. खासकर सिलेंडर के बढ़े दामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को महंगाई को लेकर जरूर सोचना पड़ेगा.

रिपोर्ट: आलोक श्रीवास्वत.

    follow whatsapp