जब मोदी सरकार को मणिपुर पर घेर रहे थे राहुल उनको स्क्रीन से किया ब्लैक आउट? ये बातें आई सामने

यूपी तक

• 10:45 AM • 09 Aug 2023

Rahul Gandhi News: लोकसभा में बुधवार, 9 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन चर्चा हुई. बता दें कि संसद की सदस्यता बहाल होने के…

UPTAK
follow google news

Rahul Gandhi News: लोकसभा में बुधवार, 9 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन चर्चा हुई. बता दें कि संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना संबोधन दिया और मणिपुर समेत अन्य मुद्दों पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा. मगर इस बीच राहुल के संबोधन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नई बहस छेड़ दी है. दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि जब राहुल गांधी सदन में बोल रहे थे, तब कैमरा उनकी तरफ होने की बजाए स्पीकर ओम बिरला की ओर था. कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि राहुल गांधी सदन में 15 मिनट 42 सेकंड बोले, लेकिन उन्हें सिर्फ 4 मिनट ही स्क्रीन पर दिखाया गया.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “तानाशाह कितना डरपोक है…समझिए. राहुल गांधी जी सदन में मणिपुर पर 15 मिनट 42 सेकंड बोले. इस दौरान @sansad_tv पर 11 मिनट 8 सेकंड तक स्पीकर ओम बिरला जी को दिखाया गया. राहुल जी को सिर्फ 4 मिनट दिखाया गया.”

वहीं इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, “विपक्ष का ब्लैक आउट…क्या संसद TV के अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं? जो भी विपक्षी सदस्य सरकार के खिलाफ बोल रहा है, उसके ऊपर से कैमरा हटाकर यहां-वहां दिखाया जा रहा है. पहले कभी ऐसा नहीं हुआ.”

क्या संसद में राहुल की किया फ्लाइंग किस?

संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी बुधवार को लोकसभा में जोरदार भाषण देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया. मगर इसके बाद राहुल फिर एक बार कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गए. दरअसल हुआ यूं कि अपना भाषण देने के बाद जब राहुल गांधी सदन से बाहर निकल रहे थे तब उस वक्त उनके कुछ कागज गिर गए. इनको उठाने के लिए वह नीचे झुके तो बीजेपी के सांसद हंसने लगे. इसके बाद राहुल गांधी ने कथित तौर पर फ्लाइंग किस दिया और निकल गए. इसी घटना को लेकर अब सत्ताधारी भाजपा राहुल पर हमलावर है. राहुल के रिएक्शन पर कई महिला सांसदों की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत की गई है. वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इसे अभद्रता बताया है.

राहुल की हुई शिकायत

आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी राहुल की कथित फ्लाइंग किस को लेकर उनके व्यवहार को अनुचित बताया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा कई अन्य महिला सांसदों ने भी शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. दरअसल, इस पत्र में राहुल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. मालूम हो कि हस्ताक्षर करने वाली सभी महिला बीजेपी सांसद शिकायत करने स्पीकर के चैंबर में पहुंची थीं.

    follow whatsapp