UP Politics: अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली की बधाई देते हुए भी विवाद को जन्म दे डाला. दरअसल सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी. मगर इस दौरान उन्होंने मां लक्ष्मी को लेकर जो कहा, उससे वह लोगों के निशाने पर आ गए.
ADVERTISEMENT
जानिए पूरा मामला
दरअसल सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. इस दौरान उन्होंने मां लक्ष्मी को लेकर लिखा कि 4 हाथ-8 हाथ-20 हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ. ऐसे में 4 हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? इसी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य लोगों के निशाने पर आ गए.
क्या कहा स्वामी प्रसाद मौर्य ने
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ. तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?”
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है, क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है.
बता दें कि इस पोस्ट के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य लोगों के निशाने पर आ गए हैं. वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने किसी विवाद को जन्म दिया हो. वह अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा बोल देते हैं, जिससे विवाद हो जाता है. फिलहाल स्वामी प्रसाद मौर्य का ये ट्वीट चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT