Akhilesh yadav News: लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सपा चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अन्य नेताओं के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर का है. इस वायरल वीडियो में एक युवक, जो पार्टी के दफ्तर में मौजूद है, नागिन धुन पर साइकिल की रिम सिर पर रखकर डांस करता दिख रहा है. इस दौरान दो-तीन कलाकार बीन पर नागिन धुन बजा रहे हैं, जिस पर यह डांस हो रहा है. इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
क्यों हुआ ये नागिन डांस?
आपको बता दें कि यह वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे कि इस तरह का कार्यक्रम सपा कार्यालय में क्यों आयोजित किया गया. जब यूपी Tak ने वायरल वीडियो की पड़ताल की, तो पता चला कि समाजवादी पार्टी के संस्कृति विभाग प्रकोष्ठ द्वारा हर साल 15 अगस्त के अवसर पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. पार्टी दफ्तर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन कलाकारों को आमंत्रित कर इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करवाया जाता है, और यह वीडियो उसी का एक हिस्सा है.
वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन पार्टी की ओर से इसे स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का हिस्सा बताया गया है, जिसे हर साल इसी प्रकार मनाया जाता है.
ADVERTISEMENT