सर्वे: पीएम मोदी के सामने कौन होना चाहिए INDIA गठबंधन का चेहरा? नतीजे चौंका देंगे

यूपी तक

23 Dec 2023 (अपडेटेड: 23 Dec 2023, 05:15 PM)

एनडीए के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है. ऐसे में सवाल ये है कि विपक्षी गठबंधन किस नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने खड़ा करेगा? 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कौन टक्कर देगा? 

UPTAK
follow google news

लोकसभा चुनाव करीब हैं. कुछ ही महीनों में देश की राजनीति अपने चरम पर जाने वाली है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए है तो दूसरी तरफ INDIA विपक्षी गठबंधन है. एनडीए के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है. ऐसे में सवाल ये है कि विपक्षी गठबंधन किस नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने खड़ा करेगा? 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कौन टक्कर देगा? 

यह भी पढ़ें...

इसी सवाल का जवाब एबीपी न्यूज के सी वोटर सर्वे ने जाना है. इस सर्वे के जो नतीजे सामने आए हैं, उसे जान आप भी चौंक जाएंगे.  

किसे बनना चाहिए INDIA गठबंधन का चेहरा?

एबीपी न्यूज सी वोटर्स सर्वे में जनता से पूछा गया कि विपक्षी गठबंधन का चेहरा किसे बनाना चाहिए? लोगों के सामने राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम रखा गया. इस दौरान जो नजीते सामने आए, वह हैरान कर देने वाले थे. इस लिस्ट में सपा चीफ अखिलेश यादव का नाम नहीं था.

बता दें कि सिर्फ 13 प्रतिशत लोगों ने आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल को INDIA गठबंधन का चेहरा बनाने की बात कही. 9 प्रतिशत लोगों ने ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का फेस बनाने की बात कही. इस दौरान 10 प्रतिशत लोग ऐसे भी थे, जिनका मानना था कि INDIA गठबंधन को नीतीश कुमार के साथ जाना चाहिए.

सबसे ज्यादा समर्थन किसे मिला? 

बता दें कि एबीपी न्यूज सी वोटर्स सर्वे में 34 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जिन्होंने राहुल गांधी को INDIA गठबंधन का चेहरा बनाने की बात की. बता दें कि इस सर्वे में सबसे ज्यादा समर्थन राहुल गांधी को ही मिला. इस दौरान 34 प्रतिशत लोग ऐसे भी थे, जिनकी इस मुद्दे पर कोई राय नहीं थी.

    follow whatsapp