सर्वे: UP की 80 सीटों पर कौन मारेगा बाजी, योगी-अखिलेश किसका चलेगा जादू, नतीजे चौंका देंगे

आयुष अग्रवाल

24 Dec 2023 (अपडेटेड: 24 Dec 2023, 05:25 PM)

लोकसभा चुनाव करीब हैं. इसी बीच एबीपी न्यूज का सी वोटर सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.

UPTAK
follow google news

UP Politics: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त बाकी है. बहुत जल्द लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. इसी बीच हर किसी की नजर उत्तर प्रदेश पर है. दरअसल उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटे हैं. माना जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. यूपी ही तय करता है कि देश की सत्ता पर कौन सी पार्टी राज करेगी. इसी बीच एबीपी न्यूज का सी वोटर सर्वे सामने आया है. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए ने यूपी में 64 सीटों पर कब्जा किया था तो वहीं सपा-बसपा का गठबंधन 15 लोकसभा सीटे ही जीत पाया था. 1 सीट कांग्रेस को मिली थी. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के सामने INDIA गठबंधन है, जिसमें सपा के साथ कांग्रेस भी है. बहुजन समाज पार्टी अभी तक इस गठबंधन में शामिल नहीं है. ऐसे में एबीपी न्यूज के सी वोटर्स सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े निकलकर सामने आए हैं.

2024 में किसके खाते में आ सकती हैं कितनी सीटें?

एबीपी न्यूज के सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हो जाए तो भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए 80 में से 73 से लेकर 75 सीटों पर अपना कब्जा जमा सकती है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के खाते में 4 से 6 सीटे आ सकती हैं. 

बात करें अगर मायावती की बहुजन समाज पार्टी की तो बसपा को 2024 में बड़ा झटक लग सकता है और वह 2019 का प्रदर्शन भी नहीं दोहरा पा रही है. सर्वे में बसपा के खाते में 2 सीटें आती हुई दिख रही हैं. इसका मतलब है कि बसपा ज्यादा से ज्यादा 2 सीटों पर चुनाव जीत सकती है. 

BJP कर रही 2019 से अच्छा प्रदर्शन

सर्वे की माने तो यूपी में मोदी-योगी का जादू जमकर चल रहा है. भाजपा नीत एनडीए 2019 से भी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 78 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें से उसके खाते में 62 सीटे आई थी, तो एनडीए की सहयोगी दल अपना दल एस को 2 सीटों पर जीत मिली थी. ऐसे में साफ है कि भाजपा 2024 में भी उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन कर सकती है. 

तो वहीं यूपी में सपा-बसपा और कांग्रेस को एक बार फिर तगड़ा झटका मिलता हुआ दिख रहा है. अब देखना ये होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जनता का मन किस करवट बैठता है.

    follow whatsapp