मुजफ्फरनगर से 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी चारु चौधरी? पति जयंत ने बता दी प्लानिंग

यूपी तक

26 Dec 2023 (अपडेटेड: 26 Dec 2023, 11:09 AM)

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कम ही समय बचा हुआ है. या यूं कहें कि लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

UPTAK
follow google news

Jayant Chaudhary News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कम ही समय बचा हुआ है. या यूं कहें कि लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है. यहां सियासी वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया. सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी ने तमाम मुद्दों को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार निशाना साधा. इस बीच पत्रकारों ने जब जयंत से उनकी पत्नी चारु चौधरी के मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ने का सवाल पूछा तो उन्होंने उसका भी बेबाकी से उत्तर दिया. खबर में आगे जानिए जयंत ने क्या-क्या कहा?

यह भी पढ़ें...

क्या चारु मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ेंगी? इस पर जयंत ने कहा, “चारु के लड़ने की कोई इच्छा नहीं है.” ‘चुनाव लड़ने के लिए कोई चेहरे की जरुरत होती है’ इसके जवाब में जयंत बोले, “हमारे गांव में बहुत काबिल लोग हैं, कोई भी लड़ सकता है. 140 करोड़ की बात करते हैं न मोदी जी…मैं चुनाव में उतरुंगा या नहीं इसका निर्णय जनता के हिसाब से ले लेंगे.”

इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा कब तक हो जाएगा, क्या फॉर्मूला है और आपने कितनी सीटें मांगी हैं? जयंत ने कहा, “संख्या पर कोई बात नहीं हुई है. दावे होते रहते हैं कि हमने 12 मांगी हैं…18 मांगी हैं. काम तो हमें सब जगह करना पड़ेगा. चिंता मत करो बागपत जहां खड़े हैं…यहां से तो हमें ही लड़ना है.”

 

    follow whatsapp