उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद कांग्रेस में कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, 403 सीटों पर हुए इस चुनाव में कांग्रेस के खाते में महज दो सीटें ही आई हैं.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस की इस करारी हार को लेकर पार्टी नेतृत्व के प्रति ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ करने के आरोप में हाल ही में राज्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और उर्दू प्रेस के संयोजक के खिलाफ कार्रवाई हुई थी.
पार्टी की अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला ने पार्टी के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और उर्दू प्रेस विभाग के संयोजक जीशान हैदर को लिखे लेटर में कहा था कि उन्हें पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त कर दल से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है.
अब जीशान हैदर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेटर लिखकर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के इस्तीफे की मांग की है.
लेटर में हैदर ने लिखा है, ”कांग्रेस की हार का ठीकरा सिर्फ और सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर फोड़ना बिल्कुल गलत है. जब उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव खुद प्रियंका गांधी जी हों, तो प्रदेश अध्यक्ष तो अपनी मर्जी से एक चपरासी भी नहीं रख सकते थे.”
हैदर ने सोनिया से कहा है, ”प्रियंका गांधी जी का भी इस्तीफा आपको साथ में मांगना चाहिए, यह कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की तरफ से आपसे निवेदन है.”
अजय कुमार लल्लू ने यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
ADVERTISEMENT