Akhilesh Yadav On Ram Mandir: बीते 22 जनवरी के दिन अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम के दौरान पूरा देश राममय हो गया. खुद प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूजा में हिस्सा लिया था. बता दें कि इस कार्यक्रम में राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी निमंत्रण दिया गया था. उस दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अपने परिवार के साथ अयोध्या रामलला के दर्शन करने जाएंगे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अब सपा चीफ अखिलेश यादव ने राम मंदिर को लेकर भाजपा पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा वोट के लिए धर्म का सहारा ले रही है. ये जिस तरह से आयोजन कर रहे हैं, वह वोट के लिए कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा धर्म के पीछे छुप रही है. जो लोग वोट के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं, वह धार्मिक लोग नहीं हो सकते. इस दौरान अखिलेश यादव ने अपने अयोध्या जाने के कार्यक्रम के बारे में भी बताया और ब्राह्मण को लेकर भी बड़ी बात कही. ऊपर दिए गए वीडियो में देखिए सपा चीफ अखिलेश यादव ने ब्राह्मण को लेकर क्या कहा.
ADVERTISEMENT