CM योगी बोले- ‘जिन लोगों ने राम को कोसा, जनता ने उनको कहां पहुंचाया’, रामचरितमानस पर ये कहा

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर चुन-चुन कर निशाने साधे. इस दौरान सीएम…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर चुन-चुन कर निशाने साधे. इस दौरान सीएम योगी ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर हो रहे विवाद पर भी सपा पर जमकर हल्ला बोला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश में जिन-जिन लोगों ने भगवान श्रीराम को कोसा था, आज जनता ने उन्हें उनकी सही जगह पहुंचा दिया है.

यह भी पढ़ें...

रामचरितमानस और तुलसीदास विवाद पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

इस दौरान सीएम योगी ने रामचरितमानस और तुलसीदास को लेकर चल रहे विवाद पर भी अपनी बात रखी और सख्त प्रतिक्रिया भी दी. सीएम योगी ने कहा, “कुछ लोगों के संस्कार ही अपनी ही विरासत को कोसने वाले हैं. रामचरितमानस तो गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने वाला ग्रंथ हैं.”

सीएम योगी ने कहा, “भगवान राम और मध्यकाल के महान संत तुलसीदास पर इस प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं, जिनकी विरासत पर देश दुनिया आकर्षित होती है. तुलसीदास जी ने जब रामचरित मानस लिखना प्रारंभ किया था, तब पोथी ही चोरी हो जाती है. समस्या कितनी ही बड़ी क्यों न हो, ईश्वर की कृपा हो तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.”

‘मेरे एक ही राजा, राम हैं’

सीएम योगी ने आगे कहा कि मध्य काल में उन्होंने भारत का मार्गदर्शन करने वाले रामचरितमानस की रचना की. यह धार्मिक ग्रंथ गुलामी की बेडियों से मुक्त करने वाला ग्रंथ है. उस काल में अकबर के दरबार में तुलसीदास जी ने कहा था कि मेरा एक ही राजा है. श्रीराम के अलावा मैं किसी को राजा नहीं मानता हूं.

‘कहते थे अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता’

इस दौरान सीएम योगी ने राम मंदिर को लेकर भी विपक्षी दलों पर तंज कसा. सीएम योगी ने कहा,  “यूपी में जिन लोगों ने भगवान राम को कोसा था, जनता ने उन्हें कहां पहुंचा दिया. जो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. 2024 में जब भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तब पूरा भारत, पूरा विश्व हमारी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व की अनुभूति करेगा.”

    follow whatsapp