वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का समय 27 अक्टूबर से बदल जाएगा. मंदिर के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया,’अब राजभोग सेवा के लिए मंदिर के कपाट अपराह्न 1.00 बजे बंद हो जाएंगे. सुबह की पाली में, मंदिर सुबह 08.45 बजे खुलेगा और अपराह्न 1.00 बजे तक भगवान की भोग सेवा (दोपहर के भोजन) के लिए एक संक्षिप्त विराम के साथ खुला रहेगा.
ADVERTISEMENT
मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि दोपहर के सत्र में, मंदिर भगवान के भोग के लिए एक संक्षिप्त अंतराल के बाद शाम 4.30 से 8.30 बजे तक खुलेगा.’
अधिकारियों ने बताया कि शहर में बुधवार को गोवर्धन मंदिरों में होने वाली गोवर्धन पूजा के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिशन ने कहा कि कई लाख तीर्थयात्रियों के गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने की संभावना है. दान घाटी मंदिर में ‘दर्शन’ के लिए एकतरफा व्यवस्था का सख्ती से पालन किया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि प्रमुख मंदिरों और परिक्रमा मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. अधिकारियों के अनुसार सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को भी प्रमुख मंदिरों में तैनात किया गया है.
ADVERTISEMENT