PCS Jyoti Maurya News: अपने पति आलोक मौर्य के साथ विवाद के बाद चर्चाओं में आई पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि ज्योति के पति आरोक ने अपनी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसकी जांच शासन स्तर पर की जा रही थी. अब सामने आया है कि ज्योति मौर्य के खिलाफ शुरू हुई जांच पूरी हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत नहीं मिले हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि जांच रिपोर्ट मंडलायुक्त प्रयागराज ने शासन को भेज दी है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योति मौर्य के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचारों के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है. अब शासन द्वारा जांच रिपोर्ट देखी जाएगी, जिसके बाद ज्योति मौर्य के खिलाफ चल रही ये जांच जल्द बंद हो सकती है.
पति आलोक ने भी शिकायत ली वापस
दरअसल ज्योति मौर्य के पति आलोक ने उनके ऊपर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे. आलोक ने इसकी शिकायत नियुक्ति विभाग में की थी. मामला सामने आने के बाद शासन ने मामले की जांच प्रयागराज के मंडलायुक्त को सौंपी थी. मंडलायुक्त ने अपर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाते हुए जांच प्रक्रिया शुरू की थी. जांच के दौरान आलोक मौर्य को भी सबूतों के साथ बुलाया गया था. इस दौरान ही आलोक ने ज्योति के खिलाफ की गई शिकायत वापस ले ली थी. अब मंडलायुक्त ने शासन को जांच रिपोर्ट भी भेज दी है.
क्या है ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच विवाद
आपको बता दें कि ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच विवाद उस वक्त सुर्खियों में आया था जब आलोक ने ज्योति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे. आलोक का आरोप था कि उन्होंने ज्योति को पढ़ाने और अधिकारी बनाने के लिए काफी मेहनत की. मगर अधिकारी बनते ही ज्योति उनसे दूर हो गई और उसके संबंध एक अन्य अधिकारी मनीष दुबे के साथ हो गए. इसी के साथ आलोक ने मनीष और ज्योति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था.
इस दौरान ज्योति मौर्य ने भी आलोक के खिलाफ दहेज के मामले में केस दर्ज करवाया था. इस मामले ने उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इस मामले के सामने आने के बाद कई पतियों ने अपनी पत्नियों की पढ़ाई बंद करवा दी थी. तो वहीं यूपी के कई हिस्सों से इस तरह के कई मामले सामने आए थे.
ADVERTISEMENT