कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में वास्तविक बदलाव चाहती है और उनकी पार्टी एक बेहतर विकल्प के तौर पर उभर रही है.
ADVERTISEMENT
सोमवार को लखनऊ पहुंचे पायलट ने दावा किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में आश्चर्यजनक नतीजे देगी.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि उनकी पार्टी ने अपनी परंपरा का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर किसी के भी नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी निश्चित रूप से आगे आकर दल का नेतृत्व करेंगी.
उन्होंने कहा कि एसपी और बीएसपी पिछले दो ढाई दशकों के दौरान उत्तर प्रदेश की सत्ता में रहीं मगर ज्यादातर लोगों की यह राय बन रही है कि वे इन दोनों पार्टियों में से किसी को सत्ता में लाने के बजाए वास्तविक बदलाव चाहते हैं.
पायलट ने कहा, ”मैं समझता हूं कि कांग्रेस बिल्कुल सही स्थिति में है और उत्तर प्रदेश में हमारे प्रयास अच्छे परिणाम देंगे लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि लोग सबसे बेहतर विकल्प की तरफ देख रहे हैं जिसे बीजेपी के खिलाफ समर्थन दिया जा सके. मेरा मानना है कि कांग्रेस एक बेहतर विकल्प के तौर पर तेजी से उभर रही है.”
राजस्थान की टोंक सीट से कांग्रेस के सांसद पायलट ने कहा, ”2019 के पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान एसपी और बीएसपी एक दूसरे को समर्थन देकर जनता के सामने बेनकाब हो गईं. प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते समाजवादी पार्टी जमीन पर ज्यादा नजर आ रही है मगर मुझे नहीं लगता कि यह उसके लिए काफी होगा.”
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बीजेपी को वास्तविक चुनौती दे रही है, कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भले ही छोटी नजर आ रही हो लेकिन वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के खिलाफ कहीं ज्यादा मुखर दिखाई दे रही है.
2024 के लोकसभा चुनाव में संगठित विपक्ष की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा, ”कोई एक ऐसी पार्टी जो बीजेपी को वास्तव में चुनौती देकर उसे हरा सकती है तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही है. देश की कोई दूसरी पार्टी ऐसा नहीं कर सकती.”
उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि वाराणसी और गोरखपुर में प्रियंका जी की रैलियों से यह बहुत स्पष्ट संदेश गया है कि लोग आखिर किस तरह की सरकार चाहते हैं. पार्टी की ओर से, महिलाओं, दलितों और किसानों पर अत्याचार और पुलिस द्वारा उत्पीड़न के मामले उठाए जाने को जनता पसंद कर रही है. पार्टी की प्रतिज्ञा यात्राओं को अच्छा समर्थन मिल रहा है.”
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रियंका उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं, जाहिर है और हर कोई यह कह भी रहा है कि वह सबसे आगे आकर हमारा नेतृत्व करने जा रही हैं, हम एक टीम की तरह काम करते हैं.
पायलट ने लखीमपुर खीरी जिले में पिछले महीने हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि मिश्रा का बेटा आशीष इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और उनके मंत्री पद पर बने रहने तक इस मामले में निष्पक्ष जांच कैसे संभव है?
वृंदावन में समाप्त हुई कांग्रेस की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ‘प्रतिज्ञा यात्रा’
ADVERTISEMENT