जैसे ही मायावती प्रचार शुरू करेंगी, UP चुनाव उनके आसपास सिमट जाएगा: सतीश चंद्र मिश्रा

भाषा

• 08:33 AM • 06 Dec 2021

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भले ही पार्टी अब तक प्रमुखता…

UPTAK
follow google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भले ही पार्टी अब तक प्रमुखता से दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन पार्टी चीफ मायावती और कार्यकर्ता जमीन पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मिश्रा का दावा है कि बीएसपी साल 2007 के नतीजों की तरह सभी को चौंका देगी.

यह भी पढ़ें...

मिश्रा ने कहा, ‘‘बीएसपी के पोस्टर-बैनर पर दिखाई न देने का मतलब यह नहीं है कि वह मतपत्र पर भी नहीं होगी.’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘जो बीएसपी को कमतर आंक रहे हैं वे अपने जोखिम पर ऐसा कर सकते हैं. पार्टी साल 2007 के नतीजों को दोहराने का प्रयास कर रही है और वह सभी को चौंकाएगी.’’

बता दें कि 2007 के विधानसभा चुनाव में मायावती के नेतृत्व में बीएसपी अपने दम पर पहली बार बहुमत लेकर आई थी और देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले और राजनीतिक रूप से अहम राज्य उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई थी.

मिश्रा ने कहा कि मायावती संगठन स्तर पर नियमित बैठक कर रही हैं और उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘ वह बहुत सक्रिय हैं. वह नियमित रूप से संगठन स्तर पर बैठक कर रही हैं और हम सभी को निर्देशित कर रही हैं.’’

मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बीएसपी के अभियान में ‘‘ बहुत दिखावा’ भले नहीं हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जमीन पर वह नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो और कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव क्या सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच दो ध्रुवीय होगा, इस सवाल पर मिश्रा ने कहा कि यह आकलन ‘‘सच्चाई से कोसो दूर’’ है और राज्य के राजनीतिक महौल का ‘गलत’ आकलन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से गलत आकलन है कि उत्तर प्रदेश चुनाव बीजेपी और एसपी के बीच दो ध्रुवीय होगा. रुकिये और देखिए. जैसे ही बहनजी (मायावती) चुनाव प्रचार शुरू करेंगी, चुनाव उनके आसपास सिमट जाएगा.’’

मिश्रा ने दोहराया कि बीएसपी राज्य में किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि न तो मायावती और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा.

बीएसपी महासचिव ने कहा, ‘‘बीएसपी का जन्म आंदोलन से हुआ है… हम ‘सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय’ की विचारधारा पर काम करते हैं. हमारी परिवार आधारित पार्टी नहीं है.’’

चंदौली की घटना का जिक्र कर मायावती का SP पर हमला, ‘अभी विजय भी नहीं मिली और ये हाल?’

    follow whatsapp