बेरोजगार रहना है तो योगी को वोट दे देना, रोजगार चाहिए तो हमें देना वोट: केजरीवाल

यूपी तक

• 11:02 AM • 02 Jan 2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार, 2 जनवरी को लखनऊ में एक रैली को संबोधित किया.…

UPTAK
follow google news

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार, 2 जनवरी को लखनऊ में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला.

यह भी पढ़ें...

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पिछले चुनाव में बीजेपी के सबसे बड़े नेता ने यूपी में कहा था अगर यूपी में कब्रिस्तान बनते हैं तो श्मशान घाट भी बनने चाहिए. पुरानी सरकारों ने यूपी में कब्रिस्तान बनवाए, योगी जी ने पिछले 5 साल में केवल और केवल श्मशान घाट बनवाए…मुझे एक मौका दे दो, आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवाऊंगा और आपके लिए अस्पताल बनवाऊंगा.”

उन्होंने कहा, “मुझे स्कूल बनवाने आते हैं, अस्पताल बनवाने आते हैं, दिल्ली में बनवाकर आया हूं, यूपी में भी बनवाऊंगा, इनको नहीं बनावने आते हैं…ये केवल कब्रिस्तान और श्मशान घाट बना सकते हैं, वो उन्होंने बहुत बनवा दिए. अब देश को स्कूल और अस्पताल चाहिए.”

केजरीवाल ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “पिछले पांच साल में योगी सरकार ने ना केवल श्मशान घाट बनवाए, बल्कि बहुत बड़ी संख्या में लोगों को श्मशान घाट तक भेजने का इंतजाम भी किया.”

उन्होंने कहा, “कोरोना के दौरान पूरी दुनिया में यूपी के कोविड मैनेजमेंट को लेकर थू-थू हुई. इनका इतना बुरा कोविड मैनेजमेंट था कि अमेरिका की सबसे बड़ी मैगजीन में, इनको विज्ञापन देने पड़े. योगी सरकार ने करोड़ों रुपये विज्ञापन में फूंक दिए.”

केजरीवाल ने कहा कि आज कहीं चले जाओ, हर कोई कहता है कि केजरीवाल ने कोरोना बहुत अच्छा मैनेज किया, हमने विज्ञापन नहीं दिया, हमने करोड़ों रुपये नहीं फूंके.

उन्होंने कहा, “आप दिल्ली में चले जाओ…पूरे दिल्ली में केजरीवाल के होर्डिंग नहीं मिलते हैं, योगी के होर्डिंग मिलते हैं. दिल्ली सरकार के 106 और योगी जी के 850 होर्डिंग लगे हुए हैं. कई बार तो लगता है कि ये (योगी) यूपी का चुनाव लड़े रहे हैं या दिल्ली का चुनाव लड़ रहे हैं. इन्होंने करोड़ों रुपये विज्ञापन में फूंके दिए.”

केजरीवाल ने कहा, “यूपी में कुछ दिन पहले मनीष सिसोदिया जी आए. मनीष ने कहा कि हमारी यूपी में सरकार बनी तो हम स्कूल अच्छे करेंगे. यूपी के शिक्षा मंत्री ने डिबेट के लिए चैलेंज किया तो मनीष जी यूपी में स्कूल देखने आए. मनीष सिसोदिया को रोकने के लिए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को भेज दिया.”

उन्होंने कहा, “मैं योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करता हूं. दिल्ली में आओ और कोई भी स्कूल देख लो. योगी जी ने पांच साल सरकार चला ली, इनसे तो स्कूल ठीक नहीं हुए, योगी जी तुमसे ना हो पाएगा. अब अगर आपको अच्छे स्कूल चाहिए तो एक मौका आम आदमी पार्टी को दे दो, अगर खराब स्कूल चाहिए तो इन्हें वोट दे देना.”

केजरीवाल ने कहा, “आज कल कई पार्टियां जगह-जगह जाकर 300 यूनिट, 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कह रही हैं. कोई नहीं देने वाला है..ये केवल केजरीवाल दे सकता है और कोई नहीं दे सकता है.”

उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली में 10 लाख नौकरियां देकर आ रहा हूं…बेरोजगार रहना है तो योगी जी को वोट दे देना, रोजगार चाहिए तो हमें वोट दे देना.”

केजरीवाल ने कहा, “थोड़े दिन पहले मैं अयोध्या में राम लला के दर्शन करने गया था. बहुत अच्छा लगा, शांति थी. बाहर आया तो विचार आया कि प्रभु मुझे शक्ति देना कि मैं हर व्यक्ति को भगवान राम के दर्शन करा पाऊं. दिल्ली गया तो तीर्थ यात्रा योजना के तहत हमने दो ट्रेन भेजी, अयोध्या में कई लोग गए.”

उन्होंने कहा, “हमें मौका मिला तो यूपी में सबको फ्री में आना, जाना, खाना सब फ्री देंगे. जो-जो अयोध्या जी का दर्शन करने जाना चाहेंगे या अजमेर शरीफ जाना चाहेंगे, उन्हें वहां भेजेंगे.”

विपक्ष पर निशाना साध PM मोदी बोले- ‘अब योगी सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही’

    follow whatsapp