उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच महिला वोटरों को लेकर भी खींचतान देखने को मिल रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने, प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला केंद्रित कार्यक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निशाने पर लिया है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है, ”यूपी की बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं के लिए एसपी की सरकार ने लैपटॉप, कन्याविद्या धन, 1090 और एम्बुलेंस प्रदान कर ‘नारी सशक्तीकरण’ का सच्चा काम किया था. दिक्कत, किल्लत और जिल्लत ने महिलाओं को बीजेपी के खिलाफ कर दिया है. यूपी की नारी बीजेपी पर पड़ेगी भारी.”
बता दें कि पीएम मोदी ने 21 दिसंबर को प्रयागराज में ‘महिला सशक्तिकरण सम्मेलन’ में हिस्सा लिया. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी ने प्रयागराज में 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 1000 करोड़ रुपये और सीएम कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को 20 करोड़ रुपये का ऑनलाइन हस्तांतरण किया. इसके साथ ही पीएम ने 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास कर महिलाओं को उद्यमी बनाने की दिशा में पहल की.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ”5 साल पहले यूपी की सड़कों पर माफियाराज था. यूपी की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी. इसका सबसे बड़ा भुक्तभोगी कौन था? मेरे यूपी की बहन-बेटियां थीं. उनके लिए सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था. स्कूल, कॉलेज जाना मुश्किल होता था. आप कुछ कह नहीं सकती थीं, बोल नहीं सकती थीं क्योंकि थाने गईं तो अपराधी, बलात्कारी की सिफारिश में किसी का फोन आ जाता था. योगी जी ने इन गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है.”
पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में सुरक्षा भी है, अधिकार भी हैं, आज यूपी में संभावनाएं भी हैं, व्यापार भी है. इसके अलावा उन्होंने कहा, ”मुझे पूरा विश्वास है, जब हमारी माताओं बहनों का आशीर्वाद है, इस नई यूपी को कोई वापस अंधेरे में नहीं धकेल सकता.”
प्रयागराज में PM मोदी ने गिनाया महिलाओं को लेकर हुआ कामकाज, विपक्ष पर बोला हमला
ADVERTISEMENT