शुक्रवार,12 नवंबर को देश के गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह एक बार फिर यूपी दौरे पर पहुंच रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनावों से पहले यह 15 दिन के भीतर ही अमित शाह का दूसरा यूपी दौरा है. पिछली बार शाह बीजेपी के सदस्यता अभियान को हरी झंडी दिखाने आए थे, तो इस बार विधानसभा चुनाव की पाठशाला में सभी 403 विधानसभाओं के पदाधिकारियों और सूबे के चुनाव प्रभारी-सहप्रभारी को जीत का मंत्र देने काशी आ रहे हैं. बीजेपी की यह चुनावी बैठक वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल में दो सत्रों में होगी. पहले सत्र की बैठक केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ लेंगे. दूसरे और अंतिम सत्र को अमित शाह संबोधित करेंगे.
ADVERTISEMENT
2017 वाला विनिंग फॉर्म्युला याद कराएंगे शाह?
2017 में यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर अमित शाह का पॉलिटिकल मैनेजमेंट सटीक बैठा था और बीजेपी को जबर्दस्त जीत मिली थी. शाह को एक बार फिर पार्टी ने वहीं जिम्मेदारी सौंपी है. इसी कड़ी में वह संगठन की चुनावी बैठक में पदाधिकारियों और कार्य़कर्ताओं को जीत का ककहरा सिखाने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंच रहे हैं.
वाराणसी के लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमित शाह शाम 5 बजे पहुंच जाएंगे. वहां से सीधे कार्यक्रम स्थल बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे. यहां अमित शाह दूसरे और अंतिम सत्र में ढाई घंटे तक की बैठक में चुनावी की रणनीति और जीत का मंत्र तय करेंगे. बैठक में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी शामिल रहेंगे.
इनके अलावा 6 सहप्रभारी, बीजेपी के सभी 6 क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रभारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में यूपी की सभी 403 विधानसभाओं के प्रभारी, 98 सांगठनिक जिले के जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी भी रहेंगे. दो सत्रों में चलने वाली इस बैठक का पहला सत्र दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा व समापन सत्र शाम 5.30 बजे से शुरू होगा, जो रात 8.30 बजे खत्म होगा.
शाह के स्वागत की खास हैं तैयारियां
अमित शाह के वाराणसी आगमन पर उनके स्वागत में एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल टीएफसी तक, टीएफसी से भोजुबीर, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, कैंट से लहरतारा, मडुवाडीह पुल से डीएलडब्ल्यू, सुंदरपुर से नरिया लंका, रविदास गेट से अमेठी कोठी मार्ग को पार्टी के 5 हजार झंडों से सजाया जा रहा है. इसके अलावा शाह के अभिनंदन में 1 हजार होर्डिंग्स भी लगाई जा रही हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक के समापन के बाद रात्रि विश्राम अमेठी कोठी, नगवा लंका में करेंगे. अगले दिन यानी 13 नवंबर को वह सुबह 10 बजे दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर सवा 12 बजे हवाई मार्ग से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे.
बैठक के बारे में और जानकारी देते हुए तैयारियों की कमान संभालने वाले बीजेपी काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 12 नवंबर को यूपी विधानसभा प्रभारियों का बैठक है. उसकी तैयारियों के लिए काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई. उन्होंने बताया कि देश के गृहमंत्री हम सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे.
ADVERTISEMENT