दलबदलुओं को ‘बरसाती मेंढक’ बताकर मायावती बोलीं- ‘इनसे नहीं बढ़ेगा किसी पार्टी का जनाधार’

यूपी तक

• 07:26 AM • 31 Oct 2021

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने अपनी पार्टी के निलंबित छह विधायकों के समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल होने के एक दिन बाद…

UPTAK
follow google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने अपनी पार्टी के निलंबित छह विधायकों के समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल होने के एक दिन बाद रविवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को दलबदलुओं को ‘बरसाती मेंढक’ करार देते हुए ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा आम चुनाव नजदीक आने पर अब फिर से आए दिन दलबदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है, लेकिन इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है, बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी. अतः बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें.”

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘केवल दलबदलू ही नहीं बल्कि बरसाती मेंढकों की तरह अनेक ऐसी पार्टियों के नाम भी लोगों को सुनने को मिल रहे हैं जिनके नाम अब तक देखने-सुनने को नहीं मिले थे. सत्ता लोलुपता के ऐसे खेल को जनता खूब समझती है और इससे उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. परिवर्तन अटल है.”

बता दें कि शनिवार को एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सीतापुर सदर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर और बीएसपी के निलंबित विधायक असलम राइनी (भिनगा), सुषमा पटेल (मड़ियाहूं), हर गोविंद भार्गव (सिधौली), हाकम लाल बिंद (हंडिया), मुजतबा सिद्दीकी (फूलपुर) और असलम अली चौधरी (धौलाना) ने एसपी की सदस्यता ग्रहण की.

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य हरेंद्र मलिक और उनके बेटे एवं पूर्व विधायक पंकज मलिक एसपी में शामिल हुए थे. वहीं, बीएसपी के विधायक और पूर्व मंत्री लालजी वर्मा और रामअचल राजभर भी एसपी में शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

अखिलेश बोले- ‘जो BJP वही कांग्रेस’, फिर SP-कांग्रेस के बीच शुरू हुआ ‘ट्विटर वॉर’

    follow whatsapp