बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी (एसपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि समाज में खराब छवि के कारण बीएसपी से निकाले गए लोगों के जरिए एसपी और बीजेपी सत्ता में आने का सपना देख रही हैं.
ADVERTISEMENT
रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने अपने गांव खनवर में रविवार, 28 नवंबर को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”जो भी नेता एसपी और बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, वह बीएसपी से खारिज किए गए हैं. बीएसपी के खारिज किए गए सामान के जरिए दूसरे दल अपना गुलदस्ता सजा रहे हैं और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का मंसूबा पाल रहे हैं.”
उन्होंने कहा, ”एसपी और बीजेपी में शामिल हो रहे बीएसपी के विधायक पार्टी से निकाले गए हैं और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने समाज में खराब छवि के कारण इन्हें पार्टी से निकाल दिया है.”
बीएसपी नेता ने दावा किया, “ऐसे लोगों के दल से चले जाने से पार्टी और मजबूत ही हुई है और पार्टी में अब नए लोग आ रहे हैं.” उन्होंने सवाल किया कि सचिन तेंदुलकर के रिटायर होने से भारतीय क्रिकेट टीम क्या समाप्त हो गई.
सिंह ने कहा, ”बीएसपी से निकाले गए विधायकों और नेताओं के विरुद्ध तमाम शिकायतें थीं, कोई भूमि पर अवैध कब्जा कर रहा था तो कोई दूसरे अवैध कार्यों में शामिल था.”
बता दें कि पिछले दिनों बीएसपी विधानमंडल दल के पूर्व नेता लालजी वर्मा, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राम अचल राजभर, जौनपुर जिले की विधायक सुषमा पटेल समेत कई प्रमुख नेता एसपी में शामिल हो गए, जबकि आजमगढ़ जिले की सगड़ी विधानसभा क्षेत्र की बीएसपी विधायक वंदना सिंह पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हो गईं.
एसपी-बीएसपी-कांग्रेस तीनों मिलकर लड़ें, तो भी हम से हारेंगी: केशव प्रसाद मौर्य
ADVERTISEMENT