उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 दिसंबर को मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. वहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा, “पिछली सरकारों के समय जिस पैसे को खर्च करके कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई जाती थी. आज उसी पैसे को तीर्थ क्षेत्रों के विकास के लिए लगाया जा रहा है. पिछली सरकारों में तो ऐसा लग रहा था कि साक्षात कंस बृज क्षेत्र में शासन कर रहा हो.”
उन्होंने कहा, “पहले विकास के नाम पर योजनाएं अपने स्वार्थ के लिए बनाई जाती थीं. विकास एक ही परिवार का होता था. पैसा, पर्व और त्यौहार के लिए तीर्थ क्षेत्रों के विकास के लिए नहीं लगाया जाता था. पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने के लिए प्रयोग होता था.”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “पिछली सरकार में मथुरा में कोसीकला में दंगा हुआ था. जहां व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को जलाया गया था. झूठे मुकदमें दर्ज किए गए थे. माफियाओं को संरक्षण दिया गया था. जवाहरबाग कांड भी यहीं हुआ था.”
सीएम योगी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा,
क्या, कांग्रेस के लोग राम मंदिर बनाते, क्या एसपी के लोग राम मंदिर बनाते. बबुआ से पूछना ही क्या, बबुआ तो अब्बाजान की राह पर होते, राम मंदिर निर्माण को कोई जाता तो गोली ही चलवा देते.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
उन्होंने कहा, “एक तरफ राम भक्तों का सम्मान करने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ राम भक्तों पर गोली चलवाने वालों की सरकार है. एक तरफ अन्नदाताओं का सम्मान करने वाली सरकार है. वहीं दूसरी तरफ अन्नदाता का अपमान करने वाली सरकार है. एक तरफ प्रदेश का विकास करने वाली बीजेपी की सरकार है तो दूसरी तरफ सिर्फ एक परिवार का विकास करने वाली सरकार है.”
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (एसपी), कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जो दंगाइयों के सरपरस्त हैं, उन्हें हमारी सरकार के विकास कार्य अच्छे नहीं लग रहे हैं. कोरोना में आपने देखा होगा कि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस का कोई पता नहीं था. सभी होम आइसोलेशन में थे. अब चुनाव आया है तो दिखने लगे हैं और षड्यंत्र कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “बृज भूमि की अपनी महत्ता है. पूरे देश में पूरी दुनिया में पांच हजार वर्षों से धर्म, सत्य न्याय, के साथ-साथ उल्लास का माहौल कैसा होना चाहिए इसका संदेश भी दिया है. यह वही भूमि है जहां जन्म लेकर भगवान श्रीकृष्ण ने इस भूमि को धन्य किया था.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “याद करिए जब दुनिया उत्तर प्रदेश की तरफ इस तरह देखती थी कि उत्तर प्रदेश मां गंगा की भूमि है, भगवान श्रीराम की भूमि है, भगवान श्रीकृष्ण की भूमि है. लेकिन पिछली सरकार ने प्रदेश की छवि को धूमिल किया. प्रदेश को दंगों की, लूटघसोट की पहचान दी थी.”
इसके अलावा सीएम योगी ने बताया कि हमारी सरकार ने तय किया है कि इस महीने से युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जाएंगे ताकि उनकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए.
योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिल्ली में लगवाया चुनावी पोस्टर, CM केजरीवाल ने ले लिए मजे
ADVERTISEMENT