UP चुनाव: सीएम योगी बोले- ‘यूपी के लोग एक बार फिर विपक्षी गठबंधन को खारिज करेंगे’

भाषा

• 05:31 PM • 25 Dec 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में शनिवार, 25 दिसंबर को कहा कि 2017 में राज्य के लोगों ने विपक्षी गठबंधन को स्वीकार…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में शनिवार, 25 दिसंबर को कहा कि 2017 में राज्य के लोगों ने विपक्षी गठबंधन को स्वीकार नहीं किया था और आने वाले चुनाव में भी स्वीकार नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें...

योगी ने यह टिप्पणी परोक्ष तौर पर राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) द्वारा किये जाने वाले गठबंधन की ओर इशारा करते हुए की.

योगी ने गाजियाबाद में आंबेडकर रोड पर कालका गढ़ी चौक पर ‘जन विश्वास यात्रा’ को संबोधित किया और एसपी पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि वह (एसपी) ‘कांवड़ यात्रा’ का विरोध करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसका समर्थन करती है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी चुनाव में 325 सीटें जीतेगी.

उन्होंने कहा कि उनके शासन में समाज का कोई भी वर्ग पीछे नहीं रहा और सभी को सरकार के विकास कार्यों से लाभ हुआ.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भू-माफियाओं द्वारा हड़पी गई जमीन को उनकी सरकार में मुक्त कराया गया और ‘शिक्षा माफिया’ पर भी शिकंजा कसा गया. मुरादनगर कस्बे में रोड शो में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल हुए. इसमें बागपत से बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह समेत अन्य नेता भी शामिल हुए.

स्मार्टफोन-टैबलेट बांट CM योगी ने सुनाई हर महीने एक करोड़ कमाने वाले मनीष, स्वाति की कहानी

    follow whatsapp