रामपुर पहुंची कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा, सलमान खुर्शीद बोले- बीजेपी RSS पर निर्भर

आमिर खान

• 01:03 PM • 28 Oct 2021

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत कर चुनावी शंखनाद…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत कर चुनावी शंखनाद कर दिया है. कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जा रही है. इसी क्रम में 28 अक्टूबर को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी की अगुवाई में पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा रामपुर पहुंची.

यह भी पढ़ें...

इस दौरान सलमान खुर्शीद ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी द्वारा महिलाओं को 40 फीसदी विधानसभा के टिकट दिए जाने के संकल्प को दोहराया.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “हमारी चुनाव की शुरुआत तो बहुत पहले ही हो गई थी और होनी भी चाहिए. क्योंकि एक पार्टी का जो मकसद होता है वह बहुत कुछ होता है. सेवाओं से जुड़ना होता है, लोगों से जुड़ना होता है और आखिर में जो पार्टी का वजूद होता है वह चुनावों से बनता है. चुनाव की तैयारी तो हम करते आ रहे हैं.”

सलमान खुर्शीद ने कहा, “घोषणा पत्र के संबंध में हम लोगों से पूछ रहे हैं कि उनकी क्या मांगें हैं. प्रियंका गांधी ने हमसे कहा था कि घर में बैठ कर मेनिफेस्टो तैयार न करें, बल्कि लोगों के बीच में जाकर मेनिफेस्टो तैयार करें.”

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बीजेपी को लेकर कहा, “बीजेपी का अपना संगठन नहीं है, लेकिन वह आरएसएस पर निर्भर रहते हैं. आरएसएस अपना समर्थन जरा सा खींच लेगी फिर देखेंगे बीजेपी को क्या होता है. हम किसी पर निर्भर नहीं हैं. हम आम जनता से ही जुड़े थे और जुड़े ही रहेंगे. अगर कोई कही पर दूरी हो गई थी तो उस दूरी को समाप्त करेंगे. इस संकल्प के साथ हम यहां पर उतरे हैं. उत्तर प्रदेश में फिर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. यह हमारा विश्वास है.”

पद से हटाए गए कांग्रेस के पुराने नेताओं ने की प्रियंका से मुलाकात, ‘मांगी नई जिम्मेदारी’

    follow whatsapp